महिला प्रताड़ना मामले में 14 लोगों पर प्राथमिकी
Advertisement
पुलिस मान रही भूमि विवाद का मामला
महिला प्रताड़ना मामले में 14 लोगों पर प्राथमिकी मुशहरी : डायन के आरोप में बाल मुड़वा कर घुमाने व मारपीट मामले में गुढमी निवासी महिला के बयान पर 14 लोगों पर मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अपने बयान में महिला ने कहा है कि दिलीप राय, बालेश्वर राय, मुकेश राय, बच्चन राय, नरेश […]
मुशहरी : डायन के आरोप में बाल मुड़वा कर घुमाने व मारपीट मामले में गुढमी निवासी महिला के बयान पर 14 लोगों पर मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अपने बयान में महिला ने कहा है कि दिलीप राय, बालेश्वर राय, मुकेश राय, बच्चन राय, नरेश राय, महेंद्र राय, सुनील राय, जितेंद्र राय, उमाशंकर राय, कृष्णचन्द्र राय, दनिशंकर राय, भोला राय, राजकिशोर राय व देवेंद्र राय ने डायन कहकर उसे बेरहमी से पीटा. इसके बाद कपड़े खोल दिये और सिर के बाल मुड़वा कर पूरे गांव में घुमाया. इस घटना के बाद मुखिया से भी मदद मांगी लेकिन उन्होंने मदद नहीं की. उनके भय से घर भी नहीं जा रही. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि महिला का अपने रिश्तेदारो के साथ 31 जनवरी को मारपीट हुआ था. पीएचसी में उसका इलाज कराया गया.
आवेदन नहीं लेने व थाने से भगाने का आरोप गलत है. इधर डीएसपी मुत्तफिक अहमद ने गुढ़मी जाकर मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि सिर मुड़वाकर गांव में घुमाने की बात सामने नहीं आयी.
डायन के आरोप में बाल मुड़वा महिला को गांव में घुमाने का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement