13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन आठ लाख के पुराने नोट हुए जमा

मुजफ्फरपुर: पुराने नोट जमा करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को जिले के 334 ब्रांचों में करीब आठ लाख रुपये जमा हुए. बैंकिंग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक शाखाओं से 2-4-6 ग्राहक ही पुराने नोट लेकर जमा करने आये. वह भी दो-चार-पांच हजार करके. वहीं बैंक शाखाओं में 30 दिसंबर को पेंशनरों की […]

मुजफ्फरपुर: पुराने नोट जमा करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को जिले के 334 ब्रांचों में करीब आठ लाख रुपये जमा हुए. बैंकिंग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक शाखाओं से 2-4-6 ग्राहक ही पुराने नोट लेकर जमा करने आये. वह भी दो-चार-पांच हजार करके. वहीं बैंक शाखाओं में 30 दिसंबर को पेंशनरों की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही बैंक शाखाओं में पेंशनर पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े थे. जिन पेंशनरों के पास एटीएम कार्ड था व ग्रीन चैनल काउंटर से जल्दी पैसा निकाल कर चलते बने. वहीं जो पासबुक व चेकबुक से निकासी करने आये थे उन्हें लाइन में लगकर पैसा निकासी की.
बैंक शाखा में नहीं, करेंसी चेस्ट में रहेंगे पुराने नोट : बैंक शाखाओं में पुराने नोट नहीं रहेंगे. 31 दिसंबर तक सभी बैंक शाखा पुराने नोट को करेंसी चेस्ट को उपलब्ध करा देगी. इस संबंध में आरबीआइ ने शुक्रवार की शाम सभी बैंकों को नया दिशा निर्देश जारी कर दिया. जिसमें कहा कि 30 दिसंबर को पुराने नोट जमा करने का समय समाप्त हो रहा है. ऐसे में शाम तक सभी बैंक शाखा पुराने नोट संबंधी पूरी रिपोर्ट ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराये. वहीं 31 दिसंबर तक हर हाल में सभी पुराने नोट करेंसी चेस्ट शाखाओं को उपलब्ध करा दे. 31 दिसंबर की बंदी से पूर्व किसी भी शाखा में पुराने नोट नहीं होने चाहिए. इसको लेकर शुक्रवार की देर शाम तक शाखाओं में अधिकारी व कर्मचारी रिपोर्ट बनाने में जुटे रहे.
दो दिनों से चेक क्लीयरिंग में परेशानी : नोटबंदी के बाद 29 दिसंबर को चेक क्लीयरिंग को लेकर नया नियम चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) लागू कर दिया है. लेकिन सभी बैंकों में इस मशीन के नहीं आने के कारण दो दिनों से चेक क्लीयरिंग के काम में परेशानी हो रही है. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि एसबीआइ रेडक्रॉस क्लीयरिंग हाउस में इसे लागू कर दिया गया. अब वह सीधे चेक नहीं ले रहे हैं. कुछ बैंकों में यह मशीन आ चुकी है, लेकिन कुछ बैंकों में यह मशीन शनिवार तक आने की उम्मीद है. इसको लेकर बैंकरों को पटना में प्रशिक्षण हाल में दिया गया है. इस सिस्टम के लागू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. दूसरे बैंकों के चेक क्लीयरिंग में अब उन्हें दो तीन इंतजार नहीं करना होगा. सीटीएस सिस्टम में चेक की मूल कॉपी बैंक शाखा में रह जायेगी और क्लेयरिंग हाउस में चेक की स्कैन कॉपी भेजी जायेगी.
पांच सौ के नोट आने से खुदरा की परेशानी होगी दूर : आरबीआइ की ओर से बैंकों में उपलब्ध कराये गये 2000, 500 व 100 के नोट दो दिनों के बाद लोगों को एटीएम से मिलने शुरू हो जायेंगे. शुक्रवार को कुछ बैंकों के पास नये नोट की खेप पहुंच गयी. अब उसके शॉटिंग का काम चल रहा है. संभावना है कि कुछ बैंक के एटीएम से शनिवार से ही 500 के नये नोट निकलने शुरू हो जायेंगे.
वहीं सोमवार से दस बैंकों के एटीएम से नोट निकलने लगेंगे. वहीं पांच सौ के नये नोट केवल एटीएम से निकलेंगे. इसको लेकर आरबीआइ ने पहले ही बैंकों को निर्देश दे दिया है. ताकि अधिक लोगों को यह नोट मिले. इसके मार्केट में आने के बाद खुल्ले की परेशानी काफी हद तक दूर होगी.
नोट का नंबर होगा नोट
मुजफ्फरपुर : जिन शाखाओं को नये नोट उपलब्ध कराये जाएंगे, अब उसका नंबर नोट होगा. वहीं शाखा में नोट पहुंचने के बाद उसके नंबर का मिलान किया जायेगा. इसको लेकर आरबीआइ ने नया निर्देश सभी बैंक को जारी किया है. जिसमें कहा है कि इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करे. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नोट में हेरफेर ना हो. वहीं दूसरी ओर बैंकों में नये नोट की जांच मशीन का इंतजार है. चूंकि अभी तक बैंकों में नये नोट जांच करने की मशीन नहीं पहुंची है. इसका सॉफ्टवेयर आरबीआइ तैयार करता है. इस नये मशीन की मांग बैंकों ने आरबीआइ से की है लेकिन अभी तक यह मशीन बैंकों में नहीं पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें