मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक पर बुधवार की सुबह ऑटो चालक मुन्नू रजक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल किया. आक्रोशित लोग हत्या का मामला दर्ज कर मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे.
इस दौरान लोगों ने नीम चौक से लेकर अघोरिया बाजार तक की दुकानों को बंद करा दिया. यहीं नहीं, आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की. लगभग साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम होने से माड़ीपुर से लेकर मिठनपुरा चौक तक यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. दोपहर 12 बजे के आसपास स्थानीय लोगों व पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद लोग माने. सूचना मिलने पर प्रभारी नगर डीएसपी सह सरैया डीएसपी संजय कुमार भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत की. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
नीम चौक का रहने वाला मुन्नू रजक भाड़ा पर भोला साह का ऑटो चलाता था. मंगलवार को मोहल्ले के ही रामू ने सात सौ रुपये में समस्तीपुर के मुगलिया चौक जाने के लिए ऑटो भाड़ा पर ठीक किया था. रामू के पिता का पैर फ्रैर था, जिसे दिखाने के लिए उसे अपनी मौसी के पास जाना था. ऑटो ठीक होने के बाद 11 बजे के आसपास रामू, उसके पिता, सुरेंद्र रजक व भोला रजक समस्तीपुर के लिए निकल गये. समस्तीपुर पहुंचने के बाद शाम चार बजे के आसपास भोला रजक ने मुन्नू रजक के चाचा सुरेश को फोन कर बताया, मुन्नू का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद रात दो बजे के आसपास सुरेंद्र राम व रामू ऑटो लेकर मुन्नू के घर पहुंचे. ऑटो में ही मुन्नू का शव था, लेकिन इसकी जानकारी मुन्नू के परिजनों को नहीं दी और मौके से फरार हो गये. बुधवार की सुबह जब मुहल्ले के लोगों ने ऑटो में मुन्नू का शव देखा तो लोगों का गुस्सा भड़क गया. मुन्नू के शव पर चोट के निशान थे. स्थानीय लोगों का कहना था, मुन्नू की हत्या की गयी है. इसको लेकर लोग हंगामा करने लगे.
सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. लोगों ने दोनों आरोपित सुरेंद्र व रामू को पकड़ कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन दोनों दुर्घटना का कहना था, दुर्घटना में मुन्नू की जान गयी है. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. जाम होने से डीआइजी व औराई विधायक भी फंस गये.
लोगों का कहना था, हत्या को दुर्घटना का रूप दिया गया है. परिजनों को नौकरी व मुआवजा मिलने पर ही जाम हटाया जायेगा. इधर, लोगों के सड़क पर बवाल करने पर बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज सहित मिठनपुरा व नगर पुलिस की मोबाइल पहुंच गयी. लोगों ने अघोरिया बाजार व नीम चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद भी लोग जाम हटाने को राजी नहीं थे. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के निर्देश पर मुशहरी के अंचल निरीक्षक रंभू ठाकुर मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मुआवजा के तौर पर दी गयी. मुआवजा मिलने के बाद लोग मान गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए जीप पर लाद दिया.
ऑटो सवारों ने लोगों को पीटा, किया उत्पात
चार-पांच ऑटो पर सवार होकर लाठी-डंडे से लैस होकर आक्रोशित युवक पहुंच गये. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर शव को जीप से उतार कर फिर से सड़क पर रख कर जाम कर दिया. लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उपद्रव करने पर उतारू हो गये. हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका जम कर विरोध किया. वार्ड पार्षद मो अब्दुल्लाह सहित कई अन्य लोगों ने उपद्रवी युवकों का विरोध करते पुलिस प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव के उठते ही जाम समाप्त हो गया. वहीं, मुन्नू के चाचा के बयान पर पुलिस ने सुरेंद्र, भोला ,रामू व उसके पिता राम चंद्र भगत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश मिश्र का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.