11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक ! दहेज में नहीं मिले 27 लाख, विवाहिता को सास-देवर ने पिलाया ‘हार्पिक’

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दहेज दानवों का एक कुरुप चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मनमाफिक दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा एसिड पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया गया है. ससुराल वालों पर विवाहिता को टॉयलेट में प्रयोग होने वाले हार्पिक पिला देने […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दहेज दानवों का एक कुरुप चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मनमाफिक दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा एसिड पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया गया है. ससुराल वालों पर विवाहिता को टॉयलेट में प्रयोग होने वाले हार्पिक पिला देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विवाहिता एक निजी बीमा कंपनी में अधिकारी है. वहीं दूसरी ओर विवाहिता का पति इस बात से काफी परेशान है कि उसकी पत्नी पर जुल्म ढाने वाले कोई और नहीं उसी के भाई और अपनी मां है. पीड़िता विवाहिता के परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी है, लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना कम होने का नाम नहीं ले रही है.

अपनों के जुल्म का बने शिकार

मामला शहर के मिठनपुरा थाने के शंकरपुरी इलाके की है. वहां अपने पति अमित बंका के साथ रहने वाली रश्मि काफी परेशान है. रश्मि ने अमित से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों पुणे शिफ्ट हो गये. बाद में परिवारवालों के कहने पर दोनों तीन महीने पहले मुजफ्फरपुर लौटे, उसके बाद अमित के परिजनों द्वारा रश्मि से 27 लाख रुपये दहेज की मांग की गयी. जब इसका विरोध रश्मि और अमित ने किया तो बंका परिवार के सदस्यों ने दोनों का खाना बंद कर दिया. गत आठ दिसंबर को अमित के घर नहीं रहने पर रश्मि की सास और देवह ने उसे जबरन एसिड पिला दिया. वह टॉयलेट में प्रयोग होने वाला हार्पिक था.

पड़ोसियोंने बचायीरश्मिकी जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रश्मि को जमीन पर गिराकर जबरन एसिड पिलाया जा रहा था, उस वक्त वह जोर से चिल्लाने लगी. रश्मि की आवाज सुनकर आस-पास के पड़ोसी जमा हो गये, तब जाकर उसकी जान बच सकी. स्थानीय लोगों के मुताबिक अमित बंका का प्रेम विवाह करना उसके लिए नासूर बन गया है. रोजाना उसकी मां और भाई द्वारा रश्मि को प्रताड़ित किया जाता है. इस मामले में एसएसपी ने हस्तक्षेप कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. एसएसपी ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें