मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में गुरुवार की रात मरीज के परिजनों व जूनियर डॉक्टरों के बीच झड़प व मारपीट हुई. इस मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय पंचायत के सरपंच लक्ष्मी देवी के पति गनौर राय एवं बोचहां थाना क्षेत्र के बसौली निवासी शत्रुघन राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बताया जाता है कि मिठनसराय निवासी श्याम राय की पत्नी गीता देवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे एसकेएमसीएच के प्रसव वार्ड में भरती कराया गया. भरती होने के साथ ही गीता प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. इसके बाद गीता के परिजन व गांव के अन्य लोग चिकित्सकों पर जल्द देखने के लिए दवाब बनाने लगे.
लोगों ने कहा कि गीता को पहले दो बार ऑपरेशन कर प्रसव हुआ और दोनों बार बच्चे मर गये. परिजन चिकित्सक पर अधिक दवाब बनाने लगे. इस पर जूनियर डॉक्टर व परिजनों के बीच झड़प हुई. परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया तो हाथापाई की नौबत तक आ गयी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर ने इसकी सूचना छात्रवास में दी. कुछ ही देर में 15-20 की संख्या मेडिकल छात्र पहुंच गये. सरपंच पति गौनोर राय व गीता के भाई बसौली निवासी शत्रुघA राय को पकड़ लिया.
हंगामा की सूचना पर अहियापुर थाने के जमादार भगवान सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे,जहां डॉक्टर व मेडिकल छात्र ने दोनों को पुलिस के हवाले करते हुए बदसलूकी का आरोप लगाया. जमादार ने बताया कि जूनियर डॉक्टर व मरीज के परिजनों के साथ विवाद हुआ है.