29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य की परीक्षा में 5251 परीक्षार्थी पास

मुजफ्फरपुर: वाणिज्य का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में वाणिज्य इंटर कॉलेज की छात्र आफरिन वारसी ने सूबे में पांचवां रैंक लाकर जिले का नाम सूबे में रौशन किया. लेकिन कुल मिलाकर कॉमर्स के रिजल्ट का आकलन किया जाये तो बेहतर नहीं कहा जा सकता है. राज्य के रिजल्ट के आंकड़ों […]

मुजफ्फरपुर: वाणिज्य का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में वाणिज्य इंटर कॉलेज की छात्र आफरिन वारसी ने सूबे में पांचवां रैंक लाकर जिले का नाम सूबे में रौशन किया. लेकिन कुल मिलाकर कॉमर्स के रिजल्ट का आकलन किया जाये तो बेहतर नहीं कहा जा सकता है.

राज्य के रिजल्ट के आंकड़ों पर गौर करें तो 94.43 प्रतिशत रिजल्ट आये हैं, लेकिन यहां रिजल्ट का प्रतिशत पढ़ाई की स्थिति को दिखा रहा. मुजफ्फरपुर में वाणिज्य की परीक्षा में 7948 परीक्षार्थी शामिल हुए. जब परीक्षा परिणाम आया तो 5251 परीक्षार्थी पास हुए. इनमें 2422 परीक्षार्थियों को प्रथम श्रेणी, 2646 परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी व 183 छात्रों को तृतीय श्रेणी मिला.

मुजफ्फरपुर में कुल आंकड़ों पर गौर करें तो 66.08 प्रतिशत रिजल्ट घोषित किया गया है. जिले में 30. 47 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वाणिज्य की पढ़ाई के लिए एक तो छात्रों का नामांकन ही कम हुआ. इनमें भी फिर छात्रों ने रूचि नहीं दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें