11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में संवेदनशील बूथों की पहचान

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें एसएसपी सौरभ कुमार, प्रभारी अपर समाहर्ता भानु प्रताप सिंह, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के अलावा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने अब तक चुनाव को लेकर […]

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें एसएसपी सौरभ कुमार, प्रभारी अपर समाहर्ता भानु प्रताप सिंह, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के अलावा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने अब तक चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट देखी.

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को जिले के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर तीन दिनों के भीतर वीडियोग्राफी के साथ रिपोर्ट देने को कहा है.

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की पहचान करने की जिम्मेदारी एसडीओ व एएसपी को दिया गया है. शस्त्रों का सत्यापन कार्य पूरा कर अवैध हथियारों की जब्ती एवं रिकवरी की कार्रवाई करने को कहा है. डीएम ने अवैध शराब के साथ-साथ बाहर से किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति जनक समान का सप्लाइ जिले में नहीं हो, इस पर एसएसपी को पूरी निगरानी रखने को कहा गया है. चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों की सूची को दो दिनों के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें