11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार

खुलासा नहीं व्यवसायी रामू हत्याकांड के अनुसंधान में उलझी पुलिस घटना के बाद से फरार पल्लेदार को भी पुलिस नहीं खोज पायी है. पल्लेदारों से पूछताछ के बाद भी इस घटना के खुलासे की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस गायब पल्लेदार से पूछताछ के लिए उसको खोजने के प्रयास में भी लगी है. वहीं […]

खुलासा नहीं व्यवसायी रामू हत्याकांड के अनुसंधान में उलझी पुलिस

घटना के बाद से फरार पल्लेदार को भी पुलिस नहीं खोज पायी है. पल्लेदारों से पूछताछ के बाद भी इस घटना के खुलासे की संभावना जतायी जा रही है.
पुलिस गायब पल्लेदार से पूछताछ के लिए उसको खोजने के प्रयास में भी लगी है. वहीं सर्विलांस टीम भी उसके मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल को खंगालने में लगी है. अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर एक सप्ताह के अंदर इस मामले के उद‍्भेदन का दावा भी कर रहें हैं.
मुजफ्फरपुर : घटना के बाद से फरार पल्लेदार को भी पुलिस नहीं खोज पायी है. पल्लेदारों से पूछताछ के बाद भी इस घटना के खुलासे की संभावना जतायी जा रही है.
पुलिस गायब पल्लेदार से पूछताछ के लिए उसको खोजने के प्रयास में भी लगी है. वहीं सर्विलांस टीम भी उसके मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल को खंगालने में लगी है. अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर एक सप्ताह के अंदर इस मामले के उद‍्भेदन का दावा भी कर रहें हैं.
बाजार समिति के प्याज व्यवसायी रामू हत्याकांड का अनुसंधान कर रही अहियापुर पुलिस के हाथ पांच दिन बाद भी खाली है. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को कई सबूत मिले थे. एफएसएल टीम भी मामले के खुलासा के लिए घटनास्थल से कई तरह के नमूने को एकत्रित किया था. पुलिस भी मौके से बरामद चाकू व पिस्टल की एफएसएल जांच के लिए न्यायालय से आदेश लेने की कवायद कर चुकी है. अब पुलिस को फारेंसिक टीम के जांच रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं सर्विलांस टीम भी रामू के मोबाइल से प्राप्त आधे दर्जन अज्ञात नंबरों को चिन्हित कर उसका कॉल डिटेल व कैफ निकाल रही है.
गत बुधवार की अहले सुबह प्याज व्यवसायी रामू यादव की हत्या चाकू से गोद कर कर दी गयी थी. हत्याकांड के बाद वहां पहुंची पुलिस ने उसके बिस्तर से एक चाकू व पिस्टल की बरामदगी की थी. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया था. फारेंसिक जांच टीम उसके बिस्तर पर मौजूद चादर से पंजे का निशान,स्टोरवेल से फिंगर प्रिंट,घटनास्थल पर फैले खून का नमूना संग्रह किया था. पुलिस को चादर से मिले पंजे व फिंगर प्रिंट के जांच रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं पुलिस घटनास्थल से बरामद चाकू व पिस्तौल के एफएसएल जांच की कवायद भी शुरू कर दी है. इसके लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उसे जांच के लिए भेजा जायेगा. पुलिस उसके हत्या में करीबियों के हाथ होने की संभावना जता रही है. घटनास्थल से बरामद इन सभी चीजों की रिपोर्ट आ जाने के बाद पुलिस इस मामले के उद‍्भेदन का कयास लगा रही हैं.
इधर घटना के बाद से फरार पल्लेदार को भी पुलिस नहीं खोज पायी है. पल्लेदार से पूछताछ के बाद भी इस घटना के खुलासे की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस गायब पल्लेदार से पूछताछ के लिए उसको खोजने के प्रयास में भी लगी है. वहीं सर्विलांस टीम भी उसके मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल को खंगालने में लगी है. अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर एक सप्ताह के अंदर इस मामले के उद‍्भेदन का दावा भी कर रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें