13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से बाहर निकालने पर ग्राहकों का हंगामा

मोतीपुर : स्टेट बैंक की मोतीपुर शाखा में गुरुवार को बैंक प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगा ग्राहकों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. आभा देवी, क्यामुद्दीन अंसारी, धनमंती देवी, पायल कुमारी, रामकुमार आदि का आरोप था कि वे लेाग काफी देर से पैसे की निकासी के लिए कतार […]

मोतीपुर : स्टेट बैंक की मोतीपुर शाखा में गुरुवार को बैंक प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगा ग्राहकों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

आभा देवी, क्यामुद्दीन अंसारी, धनमंती देवी, पायल कुमारी, रामकुमार आदि का आरोप था कि वे लेाग काफी देर से पैसे की निकासी के लिए कतार में खड़े थे. इतने में कैश खत्म होने की बात कह कर बैंक से सभी को बाहर निकाल दिया गया. गेट में ताला बंद कर दिया गया. राम कुमार ने बताया कि आम ग्राहकों को बाहर निकाल बाजार के एक व्यवसायी के कर्मचारी को भुगतान किया जाने लगा. इसी पर लोगों का आक्रोश भड़का. लोगों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी ककी.
इसके बाद बैंक के अंदर से व्यवसायी के स्टाफ को बाहर निकाला गया. ग्राहकों ने बताया कि बाहर निकलते ही वह व्यक्ति उनसे उलझ गया. इतने में पहुंचे दारोगा जय किशोर कुमार ने मामला शांत कराया.
शाखा प्रबंधक रमेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कैश खत्म होने पर ग्राहकों को अगले दिन आने को कहा गया था. बैंक से बाहर निकालने व खास व्यक्ति को भुगतान किए जाने का आरोप निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें