13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चलेंगी 90 नयी बसें

मुजफ्फरपुर : नये साल में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के मोतिहारी व सीतामढ़ी जिले में 90 नयी सरकारी बसें चलेंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) इन तीनों जिलों के 23 रूटों पर बसों के परिचालन की हरी झंडी दे दी है. बीएसआरटीसी के प्रशासक ने प्रमंडलीय प्रबंधक मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर नये रूटों पर […]

मुजफ्फरपुर : नये साल में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के मोतिहारी व सीतामढ़ी जिले में 90 नयी सरकारी बसें चलेंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) इन तीनों जिलों के 23 रूटों पर बसों के परिचालन की हरी झंडी दे दी है. बीएसआरटीसी के प्रशासक ने प्रमंडलीय प्रबंधक मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर नये रूटों पर बस के परिचालन को लेकर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है.
दरअसल नये रूटों पर बसों का परिचालन जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिनुअल मिशन (जेएन-एनयूआरएम) योजना के तहत सूबे को वुडको से कुल 227 नयी बसें मिली हैं. इनमें पटना प्रमंडल को 50, गया को 33, मुजफ्फरपुर को 90, दरभंगा को 24, छपरा को 10 व भागलपुर को 20 बसें मिली हैं. नयी बसों के परिचालन को लेकर पिछले दो वर्षों से कवायद चल रही थी.
बीएसआरटीसी मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि बसों का आवंटन हो चुका है. दिसंबर माह के अंत तक सभी बसें डिपो में पहुंच जायेंगी. इसके बाद एक साथ सभी रूटों पर बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसमें मुजफ्फरपुर डिपो से 14 रूटों पर 75 बस, सीतामढ़ी के पांच रूटों पर 10 व मोतिहारी के चार रूट पर पांच बसें दौड़ेंगी. नयी बसों के परिचालन से पूर्व डिपो यात्रियों की सुविधा के लिए पार्क, पीने का पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा की जा रही है.
सभी नयी बसें मार्को पोलो टाइप की लो-फ्लोर हैं. इनमें कुल 32 सीट हैं, जो टू बाइ वन हैं. इसके अलावा खड़े होने के लिए काफी स्पेश है, यह काफी आरामदायक भी है, लोगों का गांव से शहर व आसपास जिलों का सफर आसान हो जायेगा. इसका भाड़ा भी कम होगा.
फिलहाल डिपो से 35 बसें दौड़ रही हैं. बहुत जल्द यहां से लंबी रूटों के लिए एसी बसों का परिचालन यहां से शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें