Advertisement
एक-दूसरे से मिल किया खुशी का इजहार
एमडीडीएम शनिवार को पूर्ववर्ती छात्रों से गुलजार रहा. मौका था मिलन समारोह का. इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे से मिलकर पुराने यादें ताजा की. मुजफ्फरपुर : अपनों से मिलने की खुशी, कॉलेज लाइफ के किस्से, हर चेहरे पर खिलखिलाती हंसी, गले लगाकर एक-दूसरे का अभिवादन, कुछ आपसी गिले-शिकवे, मोबाइल से हर पल को कैमरे में […]
एमडीडीएम शनिवार को पूर्ववर्ती छात्रों से गुलजार रहा. मौका था मिलन समारोह का. इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे से मिलकर पुराने यादें ताजा की.
मुजफ्फरपुर : अपनों से मिलने की खुशी, कॉलेज लाइफ के किस्से, हर चेहरे पर खिलखिलाती हंसी, गले लगाकर एक-दूसरे का अभिवादन, कुछ आपसी गिले-शिकवे, मोबाइल से हर पल को कैमरे में कैद करने की होड़, चारों ओर केवल खुशियां ही खुशियां. ऐसा ही नजारा दिखा शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज में. मौका था पूर्ववर्ती छात्राओं ने मिलन समारोह का. इसमें पांच दशक पुरानी सखियां एक-दूसरे से मिलकर हंसती-खिलखिलाती नजर आयीं.
सबसे पहले पूर्ववर्ती छात्राओं का पंजीयन हुआ. इसके बाद एक-एक कर प्राचार्या डॉ ममता रानी व कॉलेज की शिक्षिकाओं ने पूर्ववर्ती छात्राआें को मोमेंटों देकर एक-दूसरे से रूबरू कराया साथ ही अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत के जरिए पूर्ववर्ती छात्राओं का स्वागत किया. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ प्रेमा झा, प्राचार्या डॉ ममता रानी सहित अन्य अतिथियों ने ‘दर्शना’ पत्रिका का लोकार्पण किया.
डॉ प्रेमा झा ने कहा कि इस मिट्टी ने बहुत कुछ दिया है. इस मिट्टी का कर्ज चुका नहीं सकती हूं. जहां से पहचान जुड़ी होती है, वहां के प्रति भाव रखना सबसे जरूरी है. प्राचार्या डॉ ममता रानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन्होंने एक नयी पहल की शुरुआत की है. यह आने वाली छात्राओं को प्रेरणा देगी. शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि यहां पर कुछ और बदलाव होने चाहिए. रिसर्च सेंटर जैसी कई और सिस्टम डेवलप हों, जिससे की छात्राओं को शिक्षा स्तर और बढ़ सके. कहा, यह प्रोग्राम कॉलेज के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा.
यह मौजूदा समय की छात्राओं के करियर में को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. क्वालिटी एजुकेशन पर कहा, यह अंतिम पड़ाव नहीं है. इसमें हमेशा से ही बदलाव होता आया है. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने पूर्ववर्ती छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती व वर्तमान छात्राओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ा काम किया है. कार्यक्रम को मेयर वर्षा सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
गीतों के जरिये बताये कॉलेज के दिन
प्राचार्या डॉ ममता रानी जब एक-एक कर पूर्ववर्ती छात्राओं से लोगों को रूबरू करवा रही थीं, तो कई छात्राएं खुद को रोक नहीं सकीं और अपनी पुरानी यादों को गीतों के जरिये लोगों के सामने रखा. सुजाता, अल्पना झा व नूतन ने गीतों से कॉलेज के दिनों को याद किया. इस बीच गीताश्री (लेखिका व जर्नलिस्ट) ने कहा कि इस कॉलेज के पांच स्वर्णिम काल बीते हैं.
हिंदी विभाग 1986 बैच की टॉपर रही हूं, लेकिन इसी कॉलेज की बदौलत. कुछ ऐसा ही हाल डॉ श्यामा सिन्हा का भी रहा. 40 साल पुरानी यादों को जिक्र जब किया, तो उनकी हर एक बात पर तालियां बज रही थीं. बीच-बीच में सखियों ने हंसी-ठिठाेली से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया था.
सेल्फी का रहा क्रेज
पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह में मोबाइल से सेल्फी लेने का क्रेज जबरदस्त देखने को मिला. दूर-दराज से आयी पूर्ववर्ती छात्राएं जब अपनी सखियों से मिलीं, तो वे खुद को गले मिलने से रोक नहीं सकीं. बारी-बारी से एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेती नजर आयीं.
वर्तमान छात्राएं भी उनका साथ देती नजर आयीं.
मुजफ्फरपुर. अभाविप की ओर से विवि छात्रा सम्मलेन का आयोजन एलएनटी कॉलेज में हुआ. इसमें महिला शिक्षा, सुरक्षा एवं रोजगार पर चर्चा हुई. उद्घाटन डॉ कविता वर्मा ने किया.
कहा, आज की छात्राएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. एलएस कॉलेज संस्कृत विभाग की शिक्षिका डॉ संगीता अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को समाज में सम्मान के लिए सही दिशा में सघंर्ष करना होगा. प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि संगठित लड़ाई लड़कर महिलाओं के प्रति कुंठित मानसिकता रखने वालों में परिवर्तन लाया जा सकता है. पूर्व डीएसडब्लू डॉ वीके राय ने कहा कि कठिनाइयों के बावजूद भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. दूसरे सत्र में छात्रा शिक्षा एवं सुरक्षा के वर्तमान स्थिति पर प्रस्ताव पारित किया गया.
संचालन डॉ ममता कुमारी ने किया. वहीं, प्रस्ताव ममता कुमारी ने रखा. नगर अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन रणवीर कुमार सिंह व स्वागत अनामिका ने किया. कोमल, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, अर्जुन कुमार, सुशील कुमार, रोनित राज, अनामिका, विकास कुमार, शुभम भारद्वाज, केशव, मंटू कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement