मुजफ्फरपुर : एक से पांच जनवरी तक पटना में होनेवाले प्रकाश पर्व के लिए जिले के 15 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्यालय के निर्देश पर सिविल सर्जन ने डॉक्टरों का पैनल बना लिया है. ये 22 दिसंबर से छह जनवरी तक पटना के स्वास्थ्य विभाग में अपना योगदान देंगे. जानकारी हो कि गुरुनानक देव के 350वां प्रकाश पर्व पटना में मनाया जा रहा है.
करीब 20 से 25 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. हाजीपुर तक का होटल बुक : प्रकाश पर्व में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक पटना के सभी होटलों के अलावा हाजीपुर के भी सभी होटल बुक हो चुके हैं. उत्तर बिहार गुरुद्वारा कॉर्डिनेशन कमेटी के योगेंद्र सिंह गंभीर ने कहा कि से सिख समुदाय के प्रत्येक परिवार के तीन-चार लोग प्रकाश पर्व में जाने के इच्छुक हैं.