11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपराहां से 51 चापाकल गायब दर्ज होगी प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रखंड के पीपराहां असली गांव से मनरेगा के तहत गाड़े गये 51 चापाकल गायब हैं. अज्ञात व्यक्ति की ओर से की गयी कॉल से इसकी जानकारी मिली थी, जिसकी जांच में पुष्टि हुई है. लोकपाल ने प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को गायब चापाकल का पता लगाने के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रखंड के पीपराहां असली गांव से मनरेगा के तहत गाड़े गये 51 चापाकल गायब हैं. अज्ञात व्यक्ति की ओर से की गयी कॉल से इसकी जानकारी मिली थी, जिसकी जांच में पुष्टि हुई है. लोकपाल ने प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को गायब चापाकल का पता लगाने के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. मामले में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने पर तत्कालीन मुखिया व कार्यक्रम पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीपराहां पंचायत में वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2014-15 तक 82 चापाकल गड़वाये गये. दूरभाष पर शिकायत मिली थी कि इसमें से कई चापाकल

पीपराहां से 51 चापाकल
गायब हैं. लोकपाल ने मामले में प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट में बताया गया कि 82 में से महज 31 चापाकल ही बचे हैं. शेष 51 का कोई अता-पता नहीं है. मामले में जब स्थायीन लोगों व मजदूरों से बात की गयी, तो उन्होंने चापाकल गाड़े जाने की पुष्टि की. लोकपाल का मानना है कि पंचायत में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक व कार्यक्रम पदाधिकारी की होती है, लेकिन इन लोगों ने अपना काम नहीं किया. लोकपाल ने मामले में तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश कुमार को चेतावनी देने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें