मुजफ्फरपुर : संगठन को मजबूत करने से ही बहुजन कर्मियों व अधिकारियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है. यह बात आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ के स्थापना सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही.
नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा, समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों में इस तरह के संगठन का गठन होना चाहिए. अभी हम सभी बिखरे हैं. हमे एक होने की जरूरत है.
अंत में सभी सदस्यों ने संगठन को ट्रेड यूनियन के समकक्ष मजबूत करने का आह्वान किया. अंत में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें ललन बैठा को महासचिव, अजय चौधरी अध्यक्ष, गौतम कुमार भारती कोषाध्यक्ष, सियाराम साफी, रामदास पासवान, प्रमोद कुमार को संगठन सचिव बनाया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक
भूपेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि ग्रामीण बैंक महाराष्ट्र के विजय गजभीय, ग्रामीण बैंक झारखंड के श्याम लाल राम, एस मांझी, भगवान दास, उमेश राज, बीडी पासवान, उमेश चंद्र आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ललन बैठा, आरडी पासवान, नंद लाल कुमार, अजय चौधरी, जीके भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही.