सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियों के साथ की मासिक बैठक
Advertisement
माताओं व बच्चों की मौत की केस स्टडी दें प्रभारी
सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियों के साथ की मासिक बैठक मुजफ्फरपुर : सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने सभी पीएचसी के प्रभारियों से माताओं व बच्चों की मौत की केस स्टडी मांगी है. उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति में पीएचसी प्रभारियों के साथ मासिक बैठक में दिया. इसके अलावा उन्होंने पीएचसी में […]
मुजफ्फरपुर : सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने सभी पीएचसी के प्रभारियों से माताओं व बच्चों की मौत की केस स्टडी मांगी है. उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति में पीएचसी प्रभारियों के साथ मासिक बैठक में दिया. इसके अलावा उन्होंने पीएचसी में बच्चों के टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम की रिपेार्ट मांगी. उन्होंने सभी प्रभारियों से कहा कि नसबंदी सहित अन्य कार्यक्रम को निरंतर रूप से चले, जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रम का लक्ष्य पूरा हो सके.
डाटा प्रबंधक जयशंकर प्रसाद ने प्रभारियों को डाटा भरने की जानकारी दी.
जिले में अप्रैल से अक्टूबर तक प्रसव के दाैरान 118 महिलाओं व 256 नवजात की मौत हुई है. कुढ़नी में सबसे अधिक 30 व मड़वन में सबसे कम पांच नवजात की मौत हुई है. एसकेएमसीएच में 54 नवजात ने दम तोड़ा है. प्रसव के दौरान महिला मृत्यु दर में एसकेएमसीएच में 71, सरैया में सबसे अधिक आठ व बोचहां में एक महिला की मौत हुई है. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शिवशंकर, डॉ अमिताभ कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement