मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीर के उरी सेक्टर में आंतकी हमले में शहीद हुए सेना के अफसर व जवान के खून की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगी. देश की सेना माकूल जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है. चीन के खैरात पर पलने वाला पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में बौना है. वे गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित विशिष्ट कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि वहां स्थिति सामान्य हो रहा है.
Advertisement
BJP प्रवक्ता शाहनवाज का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला
मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीर के उरी सेक्टर में आंतकी हमले में शहीद हुए सेना के अफसर व जवान के खून की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगी. देश की सेना माकूल जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है. चीन के खैरात पर पलने […]
नौजवान अब बहकावे नहीं आ रहे है. राष्ट्र के मुख्य धारा में लोग आने लगे है. नोटबंदी के बाद देश की स्थिति की चर्चा करते हुए शहनवाज ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के फैसला के साथ है. इसके बावजूद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के पेट में दर्द हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार व उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक के नोटबंदी के पक्ष में खुल कर आने का स्वागत करते हुए कहा कि देश हीत के मामले में इसी तरह के स्टैंड लेने की जरूरत है. बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के पटना में दिये बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए, जिस राज्य में आकर नोटबंदी पर बोल रही है, वहां के सीएम फैसले के समर्थन में खड़े है. ममता जी परेशान क्यों है, इसका जवाब जनता जानना चाहती है.
ट्रेन पकड़ने जंक्शन पर पहुंचे पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन स्टेशन के सफाई देख इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर बधाई दी. रेल मंत्री ने भी री ट्वीट कर उनसे स्टेशन की अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. वह अपनी छोटी मासी मरहूम वसीमा खातून के जनाजे में शामिल होने शिवहर स्थित तरियानी हिड़बां गांव गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement