10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

335 फर्जी टीइटी शिक्षकों पर होगी एफआइआर

मुजफ्फरपुर : जिले के दस प्रखंडों में चिह्नित 335 फर्जी टीइटी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी. इसका निर्देश डीएम धर्मेंद्र सिंह ने डीइओ को दिया है. विभागीय सीडी से मिलान के बाद इन शिक्षकों का टीइटी सर्टिफिकेट फर्जी मिला था. डीएम ने इन शिक्षकों को बरखास्त करने के साथ ही वेतन की रिकवरी कराने […]

मुजफ्फरपुर : जिले के दस प्रखंडों में चिह्नित 335 फर्जी टीइटी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी. इसका निर्देश डीएम धर्मेंद्र सिंह ने डीइओ को दिया है. विभागीय सीडी से मिलान के बाद इन शिक्षकों का टीइटी सर्टिफिकेट फर्जी मिला था. डीएम ने इन शिक्षकों को बरखास्त करने के साथ ही वेतन की रिकवरी कराने को भी कहा है. एक सप्ताह में विभाग से कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा गया है. फर्जी शिक्षकों को वेतन

335 फर्जी टीइटी
भुगतान को लेकर विभाग में एक महीने से खलबली मची है. अगस्त में ही बीइओ ने टीइटी रिजल्ट की मूल सीडी से मिलान के बाद शिक्षकों की सूची विभाग को दी थी. इसके बाद भी वेतन भुगतान किया गया, जिसको लेकर शिक्षक संगठनों ने विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की. दबाव बढ़ने के बाद डीइओ ने पिछले महीने स्थापना शाखा का प्रभार नीता पांडेय से वापस ले लिया व जियाउल होदा को चार्ज दे दिया. फर्जी शिक्षकों की बरखास्तगी के लिए डीइओ ने सभी नियोजन इकाइयों को पत्र भेजा, लेकिन तीन सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी.
इस बीच कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता ने सोमवार को शिक्षा सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव से मिलकर विभागीय अधिकारियों पर शिक्षकों को बचाने का आरोप लगाया. सचिव ने डीएम से बात कर कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद मंगलवार को डीएम ने डीपीओ स्थापना को फर्जी शिक्षकों से संबंधित अभिलेखों के साथ डीपीओ स्थापना को तलब किया था.
शिक्षा सचिव के कड़े रुख के बाद डीएम ने डीइओ को दिया निर्देश
डीइओ से एक सप्ताह के अंदर मांगा कार्रवाई का जवाब
बरखास्तही के साथ वेतन की रिकवरी करने को भी कहा
10 प्रखंडों में 335 फर्जी शिक्षक
दस प्रखंडों में 335 शिक्षकों का टीइटी सर्टिफिकेट फर्जी मिला है. मीनापुर में 154 शिक्षक फर्जी हैं, बंदरा के 61 का सर्टिफिकेट फर्जी है. सकरा में छह, मुशहरी में 16, बोचहां में 35, कांटी में छह, मोतीपुर में नौ, सरैया में 22, गायघाट में 26 व पारू में नौ शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी मिला है.
छह प्रखंडों से नहीं मिली रिपोर्ट
छह प्रखंडों से सर्टिफिकेट की जांच रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली है. इन प्रखंडों में औराई, कटरा, मुरौल, कुढ़नी, मड़वन व साहेबगंज हैं. इसके लिए विभाग की ओर से कई बार संबंधित बीइओ को पत्र भेजा गया, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया.
डीएम ने अपने आदेश में इन प्रखंडों में भी नियोजित शिक्षकों की सूची की जांच विभागीय सीडी से कराने को कहा है. अनियमितता मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
फर्जी मिले 335 शिक्षकों की बरखास्तगी व उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए सभी नियोजन इकाइयों को निर्देश दे दिये हैं. साथ ही सभी बीइओ को भी कहा गया है कि चिह्नित फरजी शिक्षक किसी भी हालत में स्कूल न जाएं, न ही शिक्षण कार्य करें.
एसएन कंठ, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें