19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 की जगह 12 घंटे ही चलते हैं एटीएम

सुबह में 9 से 12 बजे तक एटीएम में कैश की रहती है किल्लत शहरी क्षेत्र में 25 से 50 लाख तो ग्रामीण क्षेत्र में एवरेज 15-20 लाख निकासी की मांग जिले में तीस बैंकों के 400 एटीएम, चालू दस बैंकों के 250 एटीएम मुजफ्फरपुर : नोट बंदी के 15वें दिन बैंकों में बीते दिनों […]

सुबह में 9 से 12 बजे तक एटीएम में कैश की रहती है किल्लत

शहरी क्षेत्र में 25 से 50 लाख तो ग्रामीण क्षेत्र में एवरेज 15-20 लाख निकासी की मांग
जिले में तीस बैंकों के 400 एटीएम, चालू दस बैंकों के 250 एटीएम
मुजफ्फरपुर : नोट बंदी के 15वें दिन बैंकों में बीते दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही है. हालांकि, करेंसी नोट की कमी के कारण एटीएम सेवा अभी तक पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पायी है. एटीएम सेवा फिलहाल 24 घंटे के बजाये 12 से 14 घंटे ही उपलब्ध है. शहरी क्षेत्र में एसबीआइ के 80 एटीएम चालू हालत में है. लेकिन कुछ एटीएम में एक बार ही कैश लोड होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि अन्य बैंकों के एटीएम की स्थिति ऐसी नहीं है. पीएनबी, सेंट्रल बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी व एक्सिस बैंक के करीब 12-12 एटीएम ही सही से काम कर रहे हैं. जिन बैंकों के एटीएम कम है उनके इक्के-दूक्के एटीएम में कैश लोड किया जा रहा है. इस कारण एटीएम सेवा अब भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकी है. ग्राहक पैसा निकालने के लिए दिनभर एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर दौड़ लगाते रहते हैं.
शहरी क्षेत्र में ऐसा देखा जा रहा है कि एटीएम सुबह में 9 से 12 बजे करीब-करीब बंद ही रह रहा है. दोपहर 12 बजे के बाद कैश लोडिंग होती है, तो एटीएम काम करता है. इस संबंध में बैंक प्रबंधनों की माने तो करेंसी नोटों की कमी के कारण एटीएम में क्षमता के हिसाब से फूल कैश लोडिंग नहीं हो पाती है. एक एटीएम में कैश लोडिंग की क्षमता एटीएम मशीन के अनुसार 22 से 40 लाख रुपये की है. लेकिन अभी एवरेज 10 से 14 लाख रुपये लोड किये जा रहे हैं. बैंक प्रबंधन एक सप्ताह के भीतर समस्या खत्म होने की बात कह रहा है.
500 के नये नोट से दूर होगी समस्या : अभी केवल एचडीएफसी बैंक की एक-दो शाखा व एक एटीएम से ही पांच सौ रुपये के नोट निकलने शुरू हुए हैं.
अन्य बैंक प्रबंधनों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर उनके शाखा व एटीएम से भी 500 रुपये के नये नोट मिलने शुरू हो जायेंगे. इसके बाद स्थिति में काफी सुधार होगा. चूंकि अभी दो हजार के नोट को भजाने में लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन पांच सौ के नये नोट आने के बाद स्थिति में काफी सुधार होगा.
करेंसी नोटों की कमी के कारण एटीएम में कैश फुल लोड नहीं हो रहा
रेडक्रॉस स्थित बैंक में लगी ग्राहकों की कतार.
नोट बदलने में 95 प्रतिशत की गिरावट
नोट बदलने को लेकर शुरुआती एक सप्ताह में जिले के सभी बैंकों को मिलाकर करीब सौ करोड़ से अधिक रुपये का एक्सचेंज किया गया. शहरी क्षेत्र में एवरेज प्रत्येक शाखाओं में 500-600 लोग एक्सचेंज के लिए जाते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में यह भीड़ एवरेज 300-400 के करीब थी. लेकिन 16 नवंबर से जब एक्सचेंज काउंटर पर इंक लगना शुरू हुआ तो यह संख्या 100 के करीब पहुंच गयी. वहीं बीते तीन चार दिनों से 20 से 50 लोग ही एक्सचेंज काउंटर पहुंच रहे हैं. कुछ शाखाओं में आइडी की सख्ती से जांच शुरू हुई, तो एक्सचेंज का काम करीब-करीब खत्म ही हो गया.
ग्रामीण क्षेत्र में जमा से अधिक निकासी
नोटबंदी के शुरू के प्रथम सप्ताह में करीब 25-30 लाख रुपये जमा हो रहे थे. जो दूसरे सप्ताह में घट कर 5-7 लाख रुपये पर आ गया. वहीं प्रथम सप्ताह में निकासी प्रतिदिन 2 से 4 लाख रुपये थी, जो दूसरे सप्ताह में एवरेज 20 लाख रुपये निकासी की मांग है. लेकिन, कुछ ग्रामीण शाखाओं में मांग के अनुरूप निकासी लोग नहीं कर पा रहे हैं. शहर के बैंकों में रोज डेढ़ करोड़ हो रहे जमा
नोटबंदी के बाद शुरू के एक सप्ताह में शहरी क्षेत्र की एक शाखाओं में प्रत्येक दिन करीब दो से चार करोड़ रुपये जमा रहे थे. जब एक्सचेंज काउंटर पर लोगों को इंक लगनी शुरू हुई तो 16 नवंबर से जमा में कमी आ गई. पिछले करीब एक सप्ताह से शहरी क्षेत्र की शाखाओं में एक से डेढ़ करोड़ रुपये एवरेज जमा हो रहे है. वहीं शहरी क्षेत्र की कुछ शाखाओं में एवरेज दो करोड़ रुपये जमा हो रहे है. वहीं नोट बंदी के बाद शहर की विभिन्न शाखाओं से 25 से 50 लाख तक की निकासी हो रही है. शहर के कुछ बड़ी शाखाओं में निकासी की सीमा करीब 50 लाख से एक करोड़ के बीच है.
पीएनबी के एटीएम
से निकलने लगे
2000 के नोट
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के करीब एक दर्जन एटीएम से बुधवार को दो हजार के नोट निकलने शुरू हो गये. ऐसे में एटीएम का लोड कुछ हद तक कमा है. इसके अतिरिक्त एसबीआइ, सेंट्रल बैंक, आइसीआइसीआइ, एक्सिस, एचडीएफसी, बीओएम के एटीएम से दो हजार के नोट निकल रहे है. वहीं सप्ताह के अंत तक अन्य शेष बैंकों के एटीएम से भी इस नोट के निकलने की संभावना है. इसके बाद काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी.
भीड़ के अनुरूप होती है कैश लोडिंग
शहरी क्षेत्र के 80 एटीएम में रोजाना दो बार कैश लोडिंग होती है, वहीं रेडक्रॉस सहित कुछ एटीएम जिस पर लोगों की अधिक भीड़ हो रही है वहां तीन से चार बार कैश लोडिंग होती है. ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम में एक बार ही कैश लोडिंग हो रही है. एक सप्ताह के भीतर स्थिति सामान्य हो जायेगी.
नीरज भारती, आरएम, एसबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें