मुजफ्फरपुर : शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत शराबी सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं. सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे नशे में धुत एक व्यक्ति नगर थाने के मुख्य गेट के सामने पड़ा था. वह राह गुजरते लोगों को अनाप-शनाप बक रहा था. उक्त शराबी के सिर से खून भी बह रहा था. उस रास्ते से गुजर रही युवती ने इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह को दी.
सूचना पर वे अपने कार्यालय से बाहर निकल सड़क पर पहुंचे और उक्त शराबी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पूछे जाने पर उसने अपना नाम महेश महतो व घर मीनापुर के रामपुर रतन बताया है. इलाज के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.