मुजफ्फरपुर : पारू प्रखंड की नक्सलग्रस्त चांदकेवारी पंचायत में लोगों के जीवनस्तर को उठाने के लिए पहल शुरू हो गयी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान व एसडीओ पश्चिमी रंजीता शामिल हैं. अधिकारियों की टीम क्षेत्र का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेंगे. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन वहां की विकास योजनाओं का खाका तैयार करेगा.
राज्य सरकार मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत पूरे सूबे को शौचमुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन, चांदपरना में करीब 90 प्रतिशत लोग आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. अशिक्षा, गरीबी व बेरोजगारी का ग्राफ भी यहां काफी ऊपर है. पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी ने यह मामला डीएम धर्मेंद्र सिंह के समक्ष उठाया. उनके अनुसार, पंचायत में करीब 200 ऐसे परिवार हैं, जिन्हें अहर्ता के बावजूद राशन नहीं मिल पा रहा है. यही हाल प्रधानमंत्री आवास योजना का भी है. जो नयी सूची तैयार हुई है, उसमें 200 परिवारों को वंचित रखा गया है, जबकि वे इसके पात्र हैं.