14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारी राजा साह के घर उत्पाद का छापा

भारी मात्रा में स्पिरिट कार्क और विदेशी बरामद 15 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है राजा साह मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग ने शनिवार की रात हथौड़ी थाना के बेरई गांव में शराब माफिया राजा साह के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में स्पिरिट, रैपर और विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं शराब […]

भारी मात्रा में स्पिरिट कार्क और विदेशी बरामद

15 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है राजा साह
मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग ने शनिवार की रात हथौड़ी थाना के बेरई गांव में शराब माफिया राजा साह के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में स्पिरिट, रैपर और विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं शराब माफिया राजा साह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि राजा साह के घर में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी. इस पर दारोगा सौरव कुमार, नीलकमल मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी के लिये टीम को भेजा गया था. टीम ने 120 लीटर स्पिरिट, 500 बोतल कार्क और 26 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. बताया जाता है कि साह 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया है.
जिले में लगातार अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया राजा साह को जिला बदर करने के लिये उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित डीएम धर्मेंद्र कुमार को पत्र लिख चुके हैं. पत्र में लगातार उसके शराब कारोबार में लगातार संलिप्तता होने के कारण यह अनुशंसा की गयी थी. डीएम उत्पाद अधीक्षक के लिखे पत्र के आधार पर राजा साह के चरित्र सत्यापन का आदेश निर्गत कर चुके है.
ब्रेथ ऑनालिसेर में चार गिरफ्तार
हथौड़ी के बेरई से छापेमारी कर शहर लौट रहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बेरई, सोहजन और बाजीतपुर में छापेमारी कर ब्रेथ ऑनिलेसर में चार शराबी को पकड़ लिया. उनकी पहचान योगी पासवान, रिजवान अहमद, रामसंयोग सहनी और पंकज राम
के रूप में की गई है. सभी को
पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें