17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस फूंकने का मामला, तीन नामजद 150 अज्ञात पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के समीप सोमवार को बस फूंकने की घटना में सदर थाने के जमादार के के चौधरी के बयान पर तीन नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि बस से कुचल कर मंजीत उर्फ मंजय की […]

मुजफ्फरपुर: एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के समीप सोमवार को बस फूंकने की घटना में सदर थाने के जमादार के के चौधरी के बयान पर तीन नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि बस से कुचल कर मंजीत उर्फ मंजय की मौत होने के बाद इन लोगों ने मौके पर मजमा बना कर बस फूंक दिया.

यहीं नहीं, दुर्घटना के बाद बस में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो रोड़े-पत्थर फेंक कर उस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पास खड़ी महादेव रथ बस में भी तोड़फोड़ की गयी.

बस फूंकने की घटना में नीलम देवी का झोपड़ीनुमा होटल भी जल कर खाक हो गया. लोगों के इस कृत्य से एनएच से गुजरने वालों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

दूसरी प्राथमिकी मृतक के रिश्तेदार किशोर साह के बयान पर दर्ज की गयी है. उसके बयान पर शिव शक्ति बस व उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि मृतक घर से निकल कर मोतीझील स्थित दुकान जा रहा था.

साइंस कॉलेज के समीप महुआ जा रही तेज गति की बस ने सड़क के बायीं तरफ जाकर उसे कुचल दिया. उसे किसी तरह निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों प्राथमिकी दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की पहचान की जा रही है. यहां बता दें कि सोमवार की शाम बस से कुचल कर मंजीत उर्फ मंजय की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बस को फूंक दिया था. वही दो अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गयी थी. काफी मशक्कत के बाद पूरा मामला शांत कराया गया.

एसएसपी कार्यालय के पास से बाइक चोरी
एसएसपी कार्यालय के पास से पक्की सराय निवासी ए हक की पीले रंग की अपाचे बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस बाबत नगर थाने में बिट्ट ने शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें