11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर के युवकों का चयन

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती रैली के अंतिम दिन मुजफ्फरपुर व शिवहर के काफी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी. दोनों जिला के 5270 अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए. इसमें अब तक हुए अन्य जिलों की रैली में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया गया. मंगलवार को साढ़े 19 से 23 […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती रैली के अंतिम दिन मुजफ्फरपुर व शिवहर के काफी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी. दोनों जिला के 5270 अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए. इसमें अब तक हुए अन्य जिलों की रैली में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया गया. मंगलवार को साढ़े 19 से 23 वर्ष के उम्र वाले युवक रैली में शामिल हुए. शिवहर के 755 एवं मुजफ्फरपुर के 4515 युवकों ने दमखम दिखाया. 1600 मीटर का दौड़ लगाया. इसमें से सबसे ज्यादा 520 युवकों का चयन किया गया.

होगा मेडिकल टेस्ट
चयनित सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल व लिखित परीक्षा को पास करने के बाद ही ज्वाइनिंग लेटर दिया जायेगा. सोमवार को भी मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले के साढ़े 17 से साढ़े 19 वर्ष के उम्र वाले युवक रैली में शामिल हुए थे. दोनों जिला को मिला कर कुल 5040 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. इनमें से सैन्य अधिकारियों ने 284 अभ्यर्थियों को चयन किया था. चयनित सभी अभ्यर्थियों को 23 फरवरी को लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

इधर, मंगलवार को हुई ओपेन रैली में दर्जन भर से अधिक युवक फर्जी आवासीय एवं आचरण प्रमाण पत्र बनवा रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मुख्य द्वार पर इंट्री के वक्त तो किसी तरह सभी युवक स्टेडियम में प्रवेश कर गये, लेकिन दौड़ पास करने के बाद हुए दस्तावेजों की जांच में सभी के सभी फर्जी आवासीय एवं आचरण प्रमाण पत्र वाले युवकों को पकड़ लिया गया. समस्तीपुर का एक युवक समस्तीपुर जिले के रैली में असफल होने पर फर्जी आवासीय व आचरण बनवा मुजफ्फरपुर जिले के रैली में शामिल होकर दौड़ में सफलता हासिल कर ली. हालांकि, बाद में उसे भी पकड़ लिया गया. पकड़े गये सभी युवकों से लिखित आवेदन लेकर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें