13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 96 स्कूल भूमिहीन

मुजफ्फरपुर : जिले में सैकड़ों स्कूल राजनीतिक वर्चस्व में खुल गये हैं. स्कूल की नींव रखने के पीछे वहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की मंशा की बजाय चुनावी लाभ लेना ज्यादा रहा है. ग्रामीण इलाकों में प्रशासन में अच्छी पकड़ रखने वाले राजनीतिज्ञों ने घर के नजदीक मतदान बूथ बनवाने के लिए ही […]

मुजफ्फरपुर : जिले में सैकड़ों स्कूल राजनीतिक वर्चस्व में खुल गये हैं. स्कूल की नींव रखने के पीछे वहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की मंशा की बजाय चुनावी लाभ लेना ज्यादा रहा है. ग्रामीण इलाकों में प्रशासन में अच्छी पकड़ रखने वाले राजनीतिज्ञों ने घर के नजदीक मतदान बूथ बनवाने के लिए ही स्कूल खुलवा दिया. अब इनमें से अधिकतर विद्यालय विभाग के गले की फांस बने हुए हैं. उन्हें भवन व भूमि उपलब्ध कराने में अधिकारियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 96 विद्यालय भूमिहीन है. इसमें सबसे अधिक मुशहरी में 34 स्कूल हैं.
जिला परिषद ने प्रस्ताव बना कर दिया और विभाग ने स्कूल खोलने की अनुमति दे दी. वहां शिक्षकों की तैनाती भी कर दी गयी, जबकि भूमि के अभाव में भवन का निर्माण अटका है. स्थिति यह है कि प्राइमरी व मिडिल स्कूल खोलने के जो विभागीय मानक है, उस पर भी दर्जनों स्कूल सही नहीं बैठते. हैरान करनेवाली बात है कि इसमें 75 विद्यालयों को आसपास के विद्यालयों से संबद्ध करके संचालित किया जा रहा है. भवनहीन विद्यालयों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए विभाग व प्रशासन ने काफी प्रयास किया. यहां तक कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भूमि की तलाश करने का जिम्मा विद्यालय प्रभारियों को दिया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल सकी. विभागीय लोगों का कहना है कि अब जनप्रतिनिधि इसमें रुचि नहीं लेते, जिससे दिक्कत हो रही है.
नगर क्षेत्र में 17 विद्यालयों का अपना भवन नहीं
नगर क्षेत्र में 17 स्कूल मंदिर-मसजिद या सार्वजनिक स्थानों पर चलते हैं. कल्याणी बाड़ा में स्थित मसजिद में झोंपड़ी बना कर उर्दू प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई होती है. मध्य विद्यालय- महावीर स्थान के बच्चों की पढ़ाई गोला रोड स्थित महावीर स्थान पर ही होती है. यहां भी बड़ी मुश्किल से बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था हो पाती है. इसी तरह कन्या मवि- सादपुरा बालक को प्रावि सादपुरा में शिफ्ट किया गया है. मवि- आमगोला, प्रावि अांबेडकरनगर, प्रावि सिकंदरपुर मुसहर, प्रावि- चकवासु मुसहर, प्रावि- बहलखाना मुसहर व प्रावि बर्निंगघाट का संचालन सामुदायिक भवन में होता है. उर्दू मवि- मिठनपुरा, बीएमपी उर्दू- मकतब इस्लामपुर, उर्दू प्रावि- इस्लामपुर कॉलेज गेट, उर्दू प्रावि- कच्ची सराय के बच्चों की पढ़ाई मसजिद के भवन में होती है. उर्दू प्रावि- कन्हौली डीह का संचालन जेल रोड स्थित पानी टंकी में होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें