मुरौल : रपुर पंचायत के देदौल चौक के निकट बुधवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी. गुरुवार को देदौल निवासी मनोज सहनी के पुत्र सन्नी की मौत पीएमसीएच में व मीरपुर के लखिंद्र सहनी के पुत्र रौशन कुमार की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. वहीं बैरिया के मां जानकी में इलाजरत इमरान, विशाल और प्रसाद हॉस्पिटल में इलाजरत गौतम कुमार समेत आधा दर्जन बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Advertisement
सिलेंडर विस्फोट: दो और ने दम तोड़ा
मुरौल : रपुर पंचायत के देदौल चौक के निकट बुधवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी. गुरुवार को देदौल निवासी मनोज सहनी के पुत्र सन्नी की मौत पीएमसीएच में व मीरपुर के लखिंद्र सहनी के पुत्र रौशन कुमार की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. वहीं बैरिया के मां जानकी […]
गुरुवार की देर शाम तक दोनों बच्चों का शव गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. परिजन के साथ-साथ ग्रामीणों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं गुरुवार की दोपहर तीनों मृतकों के परिजनों को सीओ जितेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
सिलेंडर फटने की घटना को नहीं भुला रहे ग्रामीण . मुहर्रम को लेकर मीरपुर पंचायत के देदौल चौक पर ताजिया मिलन जुलूस में बुधवार की दोपहर करीब सवा एक बजे हुए सिलेंडर विस्फोट की घटना की धमक अब भी ग्रामीणों के मन में बैठी है. लोग उसे नहीं भूल पा रहे हैं. अब लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि घटना में जो भी जख्मी हुआ है, वह जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटे.
दूसरे दिन भी अफवाहों का बाजार रहा गर्म.घटना के दूसरे दिन घटना को लेकर तरह-तरह का अफवाह फैलाया जा रहा था. इसको देखते हुए प्रशासन ने देदौल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी थी. बीडीओ दीपक राम, प्रमुख मनोज कुमार, पूर्व प्रमुख मनोज राय, थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, शिवचंद्र पंडित, राजद प्रखंड अध्यक्ष आनंद लाल राय, पूर्व मुखिया मोहन मुकुल मौजूद रहे.
गुब्बारा फुलाने वाला सिलेंडर बना था हादसे की वजह
मौत पर विलाप करती बच्चे की मां को ढांढस बंधाती गांव की महिलाएं.
ऐसे हुआ था हादसा
देदौल चौक पर बुधवार को मुहर्रम का मेला लगा था. वहीं दोपहर करीब एक बजे गुब्बारा फुलाने वाले सिलेंडर फट गया. अशोक सहनी के पुत्र रोशन की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जख्मी अन्य बच्चों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भरती कराया गया था. जहां दो और ने गुरुवार केा दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement