10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन हादसा टला

मोतीपुर : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मोतीपुर स्टेशन के पश्चिमी गुमटी संख्या 121 सी पर बुधवार दोपहर मिथिला एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. इससे गुमटी पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. यह स्थिति तब बनी जब गुमटी बंद करने के दौरान तेज गति से आ रहा बोलेरो बैरियर में फंस गया. बाद में […]

मोतीपुर : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मोतीपुर स्टेशन के पश्चिमी गुमटी संख्या 121 सी पर बुधवार दोपहर मिथिला एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. इससे गुमटी पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. यह स्थिति तब बनी जब गुमटी बंद करने के दौरान तेज गति से आ रहा बोलेरो बैरियर में फंस गया. बाद में बोलेरो को एक नंबर

ट्रैक पर ले जाकर ट्रेन को जाने दिया गया.

जानकारी के अनुसार, 55042 पैसेंजर ट्रेन रक्सौल जा रही थी. वहीं, रक्सौल से हावड़ा जाने वाली डाउन 3022 मिथिला एक्सप्रेस मोतीपुर स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. इसके लिए स्टेशन प्रबंधक ने सिगनल दिया था. पैसेंजर ट्रेन के मोतीपुर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पूर्व गुमटी संख्या 121 सी को गुमटी मैन बंद कर रहा था.

इसी दौरान तेज गति से आ रहा बोलेरो (बी आर 31 पी-2682) गुमटी के बैरियर में फंस गया. गुमटी के दोनों बैरियर बंद होने के बाद अंदर फंसे बोलेरो व तेज गति से आ रही ट्रेन को देख कर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बोलेरो को एक नंबर ट्रैक पर ले जाया गया व पैसेंजर ट्रेन को तीन नंबर से गुजरने दिया गया. इसके बाद मिथिला एक्सप्रेस को एक नंबर पर लेने के लिए बोलेरो को तीन नंबर ट्रैक के पास ले जाया गया तब एक नंबर पर मिथिला एक्सप्रेस पहुंची.

इससे 25 मिनट तक गुमटी पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि, इस बाबत रेलवे की ओर से बोलेरो पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें तब जानकारी मिली जब वे रात्रि ड्यूटी के लिए स्टेशन पहुंचे. मामले में क्या कानूनी कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें