12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से 10 घंटे गुल रही बत्ती

खुली पोल. ट्रिपिंग की समस्या बरकरार सुबह में आंधी-तूफान से कोर्ट परिसर में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर पड़ा. इसके चलते घंटों आवागमन बाधित रहा. शहर के अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मुजफ्फरपुर : अहले सुबह आये तेज आंधी-पानी ने बुधवार को शहर […]

खुली पोल. ट्रिपिंग की समस्या बरकरार

सुबह में आंधी-तूफान से कोर्ट परिसर में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर पड़ा. इसके चलते घंटों आवागमन बाधित रहा.
शहर के अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
मुजफ्फरपुर : अहले सुबह आये तेज आंधी-पानी ने बुधवार को शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी. हवा के साथ बारिश शुरू होते ही एक साथ शहर के अधिकांश फीडर ट्रिपिंग के बाद बैठ गये. कुछ फीडर चालू थे, जिन्हें एहतियात बरतते हुए जब तक तेज हवा के साथ बारिश होती रही, तब तक इन सभी फीडरों को बंद कर दिया. हालांकि, मंगलवार की आधी रात से पुरानी जीरोमाइल विजयी छपरा में 33 केवीए लाइन का तार टूटने से एमआइटी व सिकंदरपुर फीडर की बिजली सबसे ज्यादा देर तक गुल रही.
इन दोनों फीडर को अपराह्न तीन बजे के बाद चालू किया गया. इससे शहर का पश्चिमी व उत्तरी इलाका पूरी तरह अंधेरे में रहा. लोग बिजली-पानी को लेकर तरसते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी तब हुई, जब सुबह में बारिश समाप्त होने के बाद बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार होना शुरू किये, तब पानी खत्म हो गया था. अधिकांश बच्चों को बिना स्नान किये ही स्कूल जाना पड़ा.
छह घंटे में चालू हुआ चंदवारा व मिस्कॉट फीडर. तेज आंधी-पानी के दौरान एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े चंदवारा व मिस्कॉट फीडर ट्रिप कर गया. इसके बाद फॉल्ट खोजने में एस्सेल के कर्मचारियों को पूरे छह घंटे का समय लग गये. सुबह-सुबह करीब पांच बजे गायब हुई बिजली साढ़े दस बजे के आसपास आयी. इस कारण चंदवारा, जेल रोड, मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, आमगोला समेत आसपास के इलाके के करीब दो से ढाई लाख की आबादी को काफी दिक्कत हुई. बेला व नया टोला फीडर की बत्ती भी सुबह में तीन घंटे तक गुल रही. हालांकि, माड़ीपुर, खबड़ा, भिखनपुरा समेत ग्रामीण इलाके के फीडर को एहतियातन बारिश के दौरान बंद किया गया था. उसे दो घंटे के अंदर चालू कर दिया गया. एसकेएमसीएच फीडर दोपहर में एक से दो बजे तक ब्रेक डाउन में रहा.
ढाई लाख की आबादी ने झेला संकट
एमआइटी 33 केवीए लाइन का तार टूटने से सिकंदरपुर फीडर की भी बत्ती रही गुल
आंधी-पानी के बाद शहर से गांव तक आपूर्ति ठप, बिजली-पानी को मचा हाहाकार
– सुबह पांच बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश, करीब दो घंटे तक जमकर पड़ा पानी
बारिश के दौरान जीरोमाइल में टूटा तार
आंधी-पानी के कारण आधा दर्जन फीडरों के लाइन में फॉल्ट की समस्या हुई. इससे सिकंदरपुर, एमआइटी, भगवानपुर, खबड़ा, मिस्कॉट, एकेएमसीएच फीडर से जुड़े लोगों को परेशानी हुई. हालांकि, फॉल्ट को ठीक करने के बाद डेढ़ से दो घंटे में फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी गयी. सबसे ज्यादा देर तक सिकंदरपुर, एमआइटी की बत्ती गुल रही.
राजेश कुमार चौधरी, पीआरओ, एस्सेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें