13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयकार मनाएं, प्रभु की महिमा गाएं

प्रभात तारा स्कूल में हुआ आयोजन, हुई मीसा पूजा मुजफ्फरपुर : ई साई समुदाय ने बुधवार को पवित्र क्रूस का विजय पर्व मनाया. इस मौके पर प्रभात तारा स्कूल में सामूहिक रूप से मीसा पूजा हुई. सिस्टर की गीता मंडली ने ने आओ चले जयकार मनाएं, प्रभु के क्रूस की महिमा गाये. जायेंगे पीछे तेरे […]

प्रभात तारा स्कूल में हुआ आयोजन, हुई मीसा पूजा

मुजफ्फरपुर : ई साई समुदाय ने बुधवार को पवित्र क्रूस का विजय पर्व मनाया. इस मौके पर प्रभात तारा स्कूल में सामूहिक रूप से मीसा पूजा हुई. सिस्टर की गीता मंडली ने ने आओ चले जयकार मनाएं, प्रभु के क्रूस की महिमा गाये. जायेंगे पीछे तेरे क्रूस उठा के. धन्यवाद प्रभु तुने करुण बरसायी जैसे कई भजन सुना कर लोगों में प्रभु भक्ति का संचार किया. इससे पूर्व मीसा पूजा हुई. जिसमें मुख्य याचक फादर मैथ्यू, फादर एलेक्स, फादर भास्कर, फादर पुलिकल,
फादर अलवर्ट व फादर यीशुराज शामिल हुए. पवित्र पर्व की शुरुआत मीसा पूजा से हुई. फादर के अलावा शामिल लाेगों ने प्रार्थना की व पवित्र बाइबिल का पाठ किया. इस बीच होली वाटर का भी छिड़काव किया गया. प्रवचन करते हुए मुख्य याचक फादर मैथ्यू ने कहा कि इसा मसीह के आने के पहले एक बेइज्जती का प्रतीक था. लेनि उनके क्रूस पर चढ़ाने के बाद यह सवाभिमान की बात हो गयी. इसलिए इस क्रूस को इसाई समुदय बड़े सम्मान के साथ पूजते है. यही क्रूस ईसाइ समुदाय का प्रतीक चिह्न है. इससे पूर्व सिस्टर रेणुका ने रिपेार्ट पढ़ी. जिसमें बताया गया कि कैसे स्कूल व अस्पताल का संचालन किया जाता है व कहां-कहां ऐसे संस्थानों से सेवा की जाती है.
सिस्टर को दी गयी बधाई
समारोह में सिस्टर को बधाई दी गयी. सिस्टर पायस, शालिनी, जोसिया, मेरी, रेनॉल्ड, जांसी, ग्रेस, नीली, रेणुका, रेजी व विजेता को बधाई दी गयी. समारोह में काफीसंख्या में ईसाई समुदाय के लोगों की भागीदारी रही. लोगों ने एक दूसरे को पवित्र क्रूस के विजय पर भी बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें