17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल तो लगाया, तार लगाना भूले

समस्या. वेंडर व कंपनी के तकरार में रुका बिजली प्रोजेक्ट, समस्या जस की तस आधा दर्जन मुहल्लों में दो सौ से अधिक बिजली के पोल भी लगा दिये गये, लेकिन बकाया भुगतान को लेकर वेंडर व कंपनी के बीच चल रहे तकरार से यह काम आगे नहीं बढ़ पाया. मुजफ्फरपुर : करीब ढाई साल बाद […]

समस्या. वेंडर व कंपनी के तकरार में रुका बिजली प्रोजेक्ट, समस्या जस की तस

आधा दर्जन मुहल्लों में दो सौ से अधिक बिजली के पोल भी लगा दिये गये, लेकिन बकाया भुगतान को लेकर वेंडर व कंपनी के बीच चल रहे तकरार से यह काम आगे नहीं बढ़ पाया.
मुजफ्फरपुर : करीब ढाई साल बाद सरकार ने शहरी इलाके में बास-बल्ले व जर्जर पोल के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति को ठीक करने के लिए एस्सेल को नये सिरे से पोल व तार लगाने की अनुमति दी. कंपनी पिछले दो माह से बड़ी तेजी से एक साथ शहर के कई इलाके में नये प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. अब तक आधा दर्जन मुहल्ले में दो सौ से अधिक बिजली का पोल भी लगा दिये गये, लेकिन बकाया भुगतान को लेकर वेंडर व कंपनी के बीच चल रही तकरार से यह प्रोजेक्ट इन दिनों फिर से पेंडिंग में पड़ गया है. कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में मेटेरियल उपलब्ध होने के बाद भी काम नहीं हो रहा है.
इससे प्रभावित मुहल्ले के बिजली उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें हो रही है. इसको लेकर लोगों में एक बार फिर से कंपनी के खिलाफ आक्रोश भरने लगा है. हालांकि, कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राजेश्वर राव का कहना है कि बकाया भुगतान को लेकर वेंडर व कंपनी के बीच जो विवाद चल रहा है. इस कारण पोल व तार बदलने का जो प्रोजेक्ट है. वह ठप हो गया है, फिलहाल 20 सितंबर तक परेशानी होगी. इसके बाद कंपनी वेंडर के साथ नये सिरे से बकाया भुगतान कर लंबित सारे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देगी.
शहर से सटे बैरिया व उसके आसपास के इलाके में भी काफी तेजी से लोगों ने मकान बना कॉलोनी बसा लिया है, लेकिन उन लोगों को सरकारी सुविधाएं अभी नदारद है.
अयाची ग्राम व आदर्श नगर के लोगों ने डीएम के यहां स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवेदन किया. इसके बाद पोल लगाने का काम शुरू हुआ, लेकिन इन दोनों मुहल्ले का प्रोजेक्ट भी वेंडरों के हड़ताल व बकाया भुगतान के कारण पेंडिंग हो गया है.
बकरीद के मौके पर बिजली का फुल आवंटन. बकरीद के मौके पर जिले को मंगलवार को फुल लोड बिजली मिली. दोनों ग्रिड को आवश्यकता के अनुरूप बिजली मिली. इस कारण सुबह से देर रात तक लगातार बिजली आपूर्ति की गयी है. हालांकि, लोकल फॉल्ट के कारण चंदवारा व मेडिकल फीडर की आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित रही. मीटर टेस्टिंग को लेकर एसकेएमसीएच ग्रिड से ही चंदवारा 33 केवीए की लाइन सवा घंटा के लिए बंद रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें