मुजफ्फरपुर : लोगों को उम्मीद थी कि फरवरी शुरू होते ही मौसम में सुधार होगा, लेकिन स्थिति और बिगड़ती जा रही है. फरवरी के शुरू होते ही ठंड नया रिकार्ड बनाने लगी है. फरवरी में अबतक का सबसे अधिक ठंड है. दिल्ली में हुई बारिश व उत्तराखंड में पड़े बर्फ का उत्तर बिहार के जन जीवन पर काफी असर दिख रहा है.
तापमान में काफी गिरावट आ गई है. तापमान एकाएक सामान्य (24 डिग्री सेल्सियस) से नौ डिग्री सेल्सियस गिर गया है. वहीं, शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान पांच डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम ने फिर लोगों का हाल बिगाड़ दिया है. लोग घरों में दुबके रहे. ठंड इतनी थी कि पानी भी बर्फ जैसा हो गया था. आगे तापमान में अभी सुधार के कोई संकेत नहीं मिले हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रात्रि का ठंड सामान्य है, लेकिन दिन का तापमान काफी नीचे चला गया है. कनकनी के साथ ठंड फिलहाल जारी रहने की संभावना है.
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि हालिया रिकॉर्ड पर गौर करें तो फरवरी में विगत पांच वर्षो में इतनी ठंड नहीं हुई. इधर, दो दिनों से धूप नहीं निकल रहा है. पछिया हवा भी कई दिनों से चल रही है. कुहासा फिलहाल बादल बन कर आसमान में छाया है. पछिया हवा से दिन में भी ठंड व कनकनी बरकरार रहेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस था. पछिया हवा की गति दिन में आठ से दस किलोमीटर औसतन रही. आद्र्रता सुबह में 87 व दोपहर में 60 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. दोपहर में कई दिनों बाद सूर्य निकला. तेज पछिया हवा से सुबह की कनकनी और अधिक हो सकती है.