11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे में खाली कर दी जाती है शराब से भरी गाड़ी

तय जगहों पर पहले से ही तैनात रहते हैं अनलोड व डिस्पैच के लिए मजदूर मुजफ्फरपुर : शहर में पंजाब, हरियाणा, बंगाल और झारखंड के रास्ते शराब की खेप आती है. शराब लदे ट्रक के आगे पीछे बाइक से कारोबारी स्कॉट करते रहते हैं. पुलिस व प्रशासन को सड़क पर देखते ही समीप के लाइन […]

तय जगहों पर पहले से ही तैनात रहते हैं अनलोड व डिस्पैच के लिए मजदूर

मुजफ्फरपुर : शहर में पंजाब, हरियाणा, बंगाल और झारखंड के रास्ते शराब की खेप आती है. शराब लदे ट्रक के आगे पीछे बाइक से कारोबारी स्कॉट करते रहते हैं. पुलिस व प्रशासन को सड़क पर देखते ही समीप के लाइन होटल व दुकान में छुप जाते हैं.
बताया जाता है कि पहले से शराब कारोबारी का सिंडिकेट अनलाेड व डिस्पैच के लिए खड़े रहते हैं. खेप पहुंचने के एक घंटे के भीतर उसको खाली करके अलग-अलग कारोबारी को सौंप दिया जाता है़ उसके बाद वे अपने मजदूरों की सहायता से आधे घंटे के भीतर शराब को अपनी गाड़ी में लोड कर सेफ जोन में पहुंचा देता है़
हाइवे किनारे सुनसान जगहों पर उतरती है खेप
सूत्रों की माने तो शराब माफिया शहर में शराब की खेप उतारने के लिये हाइवे किनारे सुनसान जगह को चिह्नित कर रखा है़ जहां पर शराब की खेप उतारने के बाद छोटी- छोटी गाड़ियों में डिस्पैच कर बड़ी आसानी से सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया जाता है़ चिह्नित जगहों पर कारोबारी और उनके लोग मुस्तैद रहते हैं. वहीं पुलिस व उत्पाद विभाग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये उसके मुखबिर लगातार नजर बनाये रहते है़
पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारी को भनक लगते ही बदल जाता है ठिकाना
शराब के साथ पहले पकड़ाये कारोबारियों ने इस बात का खुलासा किया था कि शहर में जो भी शराब की खेप आती है उसको ठिकाने लगाने की योजना पहले से तैयार रहती है. तय जगह पर जैसे ही खेप उतरते ही एक घंटे के भीतर अलग- अलग कारोबारियों को को बांट दिया जाता है़ उनकी गाड़ी पहले से वहां खड़ी होती है, उसपर शराब लोड करने के बाद आधे घंटे के अंदर ठिकाने लगा दिया जाता है़
डिलेवरी पहुंचाने के लिए महिलाओं और छात्राओं का ले रहा सहारा : कारोबारी शराब की डिलेवरी पहुंचाने के लिये महिलाओं और छात्राओं का सहारा ले रहा है़ सूत्रों की माने तो पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारी को खुफिया पुलिस ने अागाह किया है कि शहर में शराबियों के बीच कारोबारी डिलेवरी पहुंचाने के लिये औरतों और छात्राओं का सहारा ले रहीं है़
छात्राओं जहां अपने स्कूल बैग और स्कूटी तो महिलाएं अपने झोले में छुपकार खेप पहुंचा रहीं है़ं वहीं दूध के ड्राम और तेल के कंटर के भीतर शराब को छुपाकर एक जगह से दूसरे जगह डिलेवरी देने की भी बात सामने आ रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें