मुजफ्फरपुर : एमआइटी में जातीय वर्चस्व कायम करने को लेकर छात्रों में हुए बवाल के बाद एमआइटी प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. छात्रों को चिह्नित करते हुए उनके अभिभावकों को एमआइटी में नोटिस के भेजकर बुलाया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को ही नोटिस भेजने की तैयारी थी, लेकिन डाक विभाग में हड़ताल की वजह से नोटिस नहीं भेजा जा सका. शनिवार को एमआइटी प्रशासन की ओर से उपद्रवी छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजा जायेगा. अभिभावकों को 13 सितंबर से पहले एमआइटी में उपस्थित होना होगा. अनुशासन समिति की बैठक में इस बात की सहमति बनी है.
अभिभावकों को अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है :
एमआइटी का नोटिस मिलने के बाद उपद्रवी छात्रों के अभिभावकों को एमआइटी में नौ से 13 सितंबर के बीच एमआइटी में उपस्थित होना होगा. बताया जा रहा है कि छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से अलग-अलग तिथियों में अभिभावकों को बुलाया गया हैं. एमआइटी प्रशासन उन्हें घटना की जानकारी देते हुए कई अहम सवाल पूछेगा. अगर अभिभावक नहीं मौजूद हुए तो छात्रों पर एमआइटी प्रशासन अपनी तरफ से कड़ी कार्रवाई करेगा. सूत्रों की माने तो एमआइटी छात्रों को एमआइटी से निकालने की पूरी कार्रवाई कर चुकी है और प्रशासन को भी छात्रों की सूची सौंपी जा चुकी है. यही कारण है कि जल्द-से-जल्द उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें कुछ सवाल पूछते हुए यह जानकारी देना चाह रही है, ताकि एमआइटी प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप न लग सके.
बवाल करनेवाले छात्रों ने शहर में ही ले रखा है पनाह
एमआइटी में बवाल करनेवाले कुछ छात्र शहर में ही पनाह लिये हुए हैं. सूत्रों की माने तो कुछ छात्र अपने दोस्तों के यहां रुके हुए हैं और चोरी-छिपे पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. कई ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने एमआइटी की घटना की जानकारी अपने घर पर अभिभावकों को नहीं दी हैं. इसकी वजह से वह अपने घर नहीं लौट रहे हैं. यही वजह है कि एमआइटी प्रशासन नोटिस भेजकर यह कन्फर्म भी कर लेगी कि बवाल करनेवाले छात्रों के अभिभावकों को क्या घटना की जानकारी है या नहीं.