मुजफ्फरपुर : सीता सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को नाजिरपुर कार्यालय में मिथिला चित्रकला व मैथिली लोकगीत पर सेमिनार का आयोजन किया गया. गायिका स्व.सीतादेवी की पुण्यस्मृति में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ गुणेश्वर मिश्र ने दीप जला कर किया. अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा कि मिथिला पेंटिंग व मैथिली लोकगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में सीता देवी का अमूल्य योगदान है.
इस मौके पर डॉ इंद्रनाथ झा, डॉ राजन कुमार सिंह, डॉ रतन कुमार झा सहित कई लोगों ने विचार रखे. दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी हुई.