21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे में शहर को साफ करने का अल्टीमेटम

मुजफ्फरपुर: अब कोई बहाना नहीं चलेगा. हमें 72 घंटे के अंदर रिजल्ट चाहिए, नहीं तो अपना बोरिया बिस्तर बांध लीजिए , अब हमारा नगर निगम साफ-सफाई की जिम्मेवारी संभालेगा. यह बातें मंगलवार को छोटी कल्याणी स्थित अपने आवास पर विशेष बैठक में मेयर ने कही. उन्होंने निदान को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी […]

मुजफ्फरपुर: अब कोई बहाना नहीं चलेगा. हमें 72 घंटे के अंदर रिजल्ट चाहिए, नहीं तो अपना बोरिया बिस्तर बांध लीजिए , अब हमारा नगर निगम साफ-सफाई की जिम्मेवारी संभालेगा. यह बातें मंगलवार को छोटी कल्याणी स्थित अपने आवास पर विशेष बैठक में मेयर ने कही. उन्होंने निदान को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में सफाई व्यवस्था सुनिश्ति करें. मेयर ने कहा कि हर जगह कचरे का ढेर लगा है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में शहर की सफाई ही सर्वोपरी है.

बैठक में मेयर वर्षा सिंह कड़े तेवर में दिखी. निदान कर्मियों को कहा कि दो बार झाड़ू लगना चाहिए, लेकिन कई जगहों पर एक बार भी झाड़ू नहीं लगती है. एक दिन पहले शहर के निरीक्षण में 40 जगहों पर कूड़े का अंबार पाया गया. मेयर वर्षा सिंह ने निदान कर्मियों को कहा कि समस्याएं सुन कर ऊब चुकी हूं. अगर काम करने की इच्छा नहीं है तो आपलोग जा सकते हैं.

निदान ने मांगा डंपिंग स्थल
निदान के मनीष कुमार ने कचड़े की तौल के लिए धर्मकांटा समय अवधि विस्तार, डंपिंग स्थल की मांग मेयर से की है. मनीष कुमार ने कहा कि शहर में कचरा डंप करने के लिए कहीं भी व्यवस्था नहीं है. शहर से 10 से 15 किलोमीटर दूर कचरा खाली करना पड़ता है. इस कारण कचरा ले जाने या फिर वहां से आने में ही समय खत्म हो जाता है. बता दें कि 20 मई को मेयर वर्षा सिंह ने शहर का जायजा लिया था, तो 40 जगहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ था. इस पर मेयर ने प्रति स्थल निदान को 200 रुपये आर्थिक दंड जमा करने का निर्देश दिया है. मौके पर निदान के मनीष कुमार व उनके अंचल इंचार्ज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें