मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर की एक स्कूली छात्रा स्थानीय मनचलों से परेशान है. स्कूल व कोचिंग आने-जाने व बाजार निकलने पर मनचलों की छेड़खानी से परेशान छात्रा की पढ़ाई भी हो बाधित हो चुकी है. परेशान होकर छात्रा ने अब स्कूल व बाजार जाना बंद कर दिया है. हद तो यह है कि अब इन मनचलों ने उसके घर पर पहुंचकर टोटिंग शुरू कर दी. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो आठ-दस की संख्या में वहां पहुंचे मनचलों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ पहुंच महिला थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
महिला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर थाना के भगवानपुर स्थित एक कॉलोनी में रहनेवाली छात्रा का मनचलों ने जीना मुहाल कर दिया है. छात्रा के घर व स्कूल के पास घात लगाये मनचले उसके घर से निकलते ही छेड़खानी व दुर्व्यवहार शुरू कर देते हैं. चार माह तक पीड़ित छात्रा लोक-लाज के भय से सब कुछ सहती रही. लेकिन जब शोहदों ने मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद करनी शुरू कर दी तो छात्रा ने स्कूल, कोचिंग व बाजार जाना बंद कर दिया.
छात्रा को घर से नहीं निकलते देख उक्त मनचले उसके घर के आसपास ही मंडराने लगे. छात्रा को घर के दरवाजे या छत पर देखते ही फब्ती कसना शुरू कर देते हैं. इससे मुहल्ले में उसकी किरकिरी शुरू हो गयी. इससे आजिज होकर जब छात्रा के परिजनों ने उक्त मनचलों का विरोध किया तो आठ-दस की संख्या में बाइक से पहुंच कर मनचलों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी. मुहल्ले के लोग भी मनचलों का विरोध नहीं कर सके. इसके बाद भयभीत छात्रा व उसके परिजनों ने महिला थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई व सुरक्षा की गुहार लगायी है.
स्कूल जाने-आने के क्रम में छेड़खानी करते हैं मनचले
कैमरे से फोटो खींचने से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद
अब छात्रा के घर के आसपास पहुंच कर रहे परेशान
विरोध करने पर परिजनों को मिल रही है अंजाम भुगतने की धमकी