हंगामा. सरैयागंज टावर पर पुलिस पब्लिक में भिड़ंत, तीन जख्मी
Advertisement
कांवरिया पथ में प्रवेश से रोका, तो साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई
हंगामा. सरैयागंज टावर पर पुलिस पब्लिक में भिड़ंत, तीन जख्मी नो इंट्री जोन में स्कूटी सवार युवक को रोकना ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ा मुजफ्फरपुर : शहर के सरैयागंज टावर पर रविवार की रात स्कूटी सवार को पुलिस के जवान ने नो इंट्री में जाने से रोका तो स्कूटी सवार ने पुलिस जवान के साथ […]
नो इंट्री जोन में स्कूटी सवार युवक को रोकना ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ा
मुजफ्फरपुर : शहर के सरैयागंज टावर पर रविवार की रात स्कूटी सवार को पुलिस के जवान ने नो इंट्री में जाने से रोका तो स्कूटी सवार ने पुलिस जवान के साथ दुर्व्यवहार किया.
इस पर पुलिस स्कूटी सवार की पिटायी कर दी़ इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस जवान पर हमला बोल दिया़ इस बीच आक्रोशित लोगों ने सरैयागंज नाका के समीप तोड़फोड़ भी की. नगर डीएसपी आशीष आनंद, थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद व शांति समिति के सदस्यों के जुटने के बाद मामला शांत हुआ़ इस बीच दोनों जख्मी पुलिस जवान महेश पासवान और मिथुन कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़
कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये नगर डीएसपी ने टावर के समीप अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी़ देर रात तक दोनों में से किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है़
जानकारी अनुसार रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सरैयागंज इलाके का स्तूप कुमार नामक युवक नो इंट्री में प्रवेश कर रहा था़ इस बीच पुलिस के एक जवान ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ वह दुर्व्यवहार करने लगा़ पुलिस ने इसके बाद उस युवक की पिटायी कर दी़ इससे आक्रोशित होकर उसने अपने परिजनों व मुहल्ले के लोगों को फोन करके बुलवा लिया और पुलिस बल पर हमला बोल दिया़
जख्मी स्कूटी सवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह देर शाम अपने घर जा रहा था़ इस पर पुलिस के जवान ने रास्ता रोक दिया़ इसका विरोध किया तो पुलिस के जवानों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया़
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बोला हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष के पहुंचने के बाद
शांत हुआ मामला
दोनों पुलिस जवान को सदर अस्पताल में कराया भरती
सरैयागंज टावर पर युवक के हमले से घायल पुलिस के जवान को ले जाते कर्मी व गिरफ्त में युवक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement