मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के आधार एनपीआर कार्ड बनाने की शुरुआत बुधवार को मुशहरी से होगी. इस दौरान 29 से 31 जनवरी के बीच प्रखंड के करीब 50 गांव के लोगों का बायोमेट्रिक डाटा का कलेक्शन किया जायेगा. इसी आधार पर पांच वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एनपीआर कार्ड तैयार होगा. कार्ड बनाने के जिम्मेवारी जनगणना प्रगणक को दी गयी है. नगर निगम क्षेत्र में फरवरी में कैंप लगेगा. जिले में एनपीआर कार्ड बनाने की प्रक्रिया छह महीने तक चलेगी. कार्ड बनाने वाली ईसीएल कंपनी ने प्रखंड वार कैंप के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है. प्रथम चरण में डाटा कलेक्शन के लिए 10 किट उपलब्ध करायी गयी है.
आगे इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी.
कैंप से पहले भरें केवाइआर फॉर्म : कैंप से पहले प्रगणक सभी परिवार को एनपीआर बायोमेट्रिक सूचना फॉर्म (केवाईआर) उनके घर पर उपलब्ध करायेंगे. फॉर्म में भरी गयी सूचना के आधार कैंप में परिवार के सदस्यों की हथेली व आंखों की पुतली की स्कैनिंग की जायेगी. इसके अलावा व्यक्ति से संबंधित अन्य सूचनाएं होंगी. इसी आधार पर कार्ड मिलेगा. कार्ड में 32 जीबी के चिप्स में सभी सूचनाएं कैद होंगी. लोगों को केवाईआर फॉर्म भर कर ही कैंप में शामिल होने की सलाह दी गयी है.
इन गांव के लोगों का तैयार होगा डाटा : पहले चरण में मुशहरी प्रखंड में डाटा कलेक्शन के लिए पहला कैंप चकअलदाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगाया गया है. इसके अलावा सगरी, दीघरा पट्टी, दीघरा रामपुर शाह, रोहुआ बीरनरायण, रघुनाथपुर जगदीश, रोहुआ आपूच, धनहारा छपरा, शेरपुर उर्फ नारायणपुर अनंत, शेरपुर, मझौली धर्मदास, रतवारा, सुस्ता, हसन चक, दीघरा पट्टी, धर्मपुर, पकड़ी इसमाइल, परमानंदपुर, खबरा उर्फ कीरतपुर गुरदास, बरमादपुर उर्फ विशुनपुर खरक, चक अहमद, भीखनपुर डीह, भीखनपुर आदम, गनीपुर, महम्मदपुर काजी, भगवानपुर, गोबराही उर्फ गोबर्धनपुर, पताही उर्फ पताही रुप, चउ
सीवान, मधुबनी, माधोपुर चौबे, मथुरापुर, बरनपुरा, कन्हौली विशुनदत्त, कोठिया, रोहुआ राजा राम, भटौलिया उर्फ शहजहांनपुर, तरवारा गोपालपुर, पहलादपुर, नरसिंगपुर, नवादा उर्फ विशुनपुर भगवानपुर, नंदग्रामपुर, छपरा मेघ राज, सुतिहारा, नयागांव, मणिका हरिकिशुन, मानसी, मणिका हरकिशुनपुर, मणिका गाजी, विशुनपुर मनोहर, नरौली.