मुजफ्फरपुर : नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपडेट करके वापस लौटाने में एक बार फिर विभाग की लापरवाही सामने आयी. इसके लिए सोमवार को कैंप नहीं लग सका, जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया.
शाम पांच बजे परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ व टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने डीइओ के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया. सेवा पुस्तिका अपडेट करने के लिए प्रखंडवार कार्यक्रम तय करते हुए डीइओ ने आदेश जारी किया था. सोमवार से विद्या बिहार स्कूल में कैंप लगना था. गायघाट प्रखंड के लिए 8 से 11 अगस्त तक की तिथि तय की गयी थी. सुबह से ही गायघाट के शिक्षक विद्या बिहार स्कूल पहुंच गए थे. दोपहर तक कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर शिक्षकों ने संगठन के नेताओं को सूचना दी, जिस पर जमघट शुरू हो गया. शिक्षक प्रतिनिधियों ने इसको लेकर डीइओ एसएन कंठ से मिलकर विरोध जताया, जिस पर डीइओ ने अपनी देखरेख में कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया.
आज से कैंप नहीं लगा तो कल से आंदोलन : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से सेवा पुस्तिका अपडेट करने के लिए कैंप नहीं लगा तो बुधवार से आंदोलन करेंगे. संघ के प्रतिनिधि दोपहर में विद्या बिहार स्कूल पहुंचे तो कोई नहीं था जबकि डीपीओ स्थापना, बीइओ व बीआरपी को मौजूद रहना था. जब बीइओ गायघाट से संपर्क किया तो उन्होंने कार्यक्रम के प्रति अनभिज्ञता जताई जिससे शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद डीइओ से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई.
डीइओ ने अपने व्यक्तिगत देखरेख में तय कार्यक्रम के अनुसार सेवा पुस्तिका अपडेट कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में महासचिव गणेश सिंह, जिला संयोजक अनुज कुमार, मीडिया प्रभारी हिमांशु शेखर व साकेत भारद्वाज आदि थे.
प्रधान सचिव से करेंगे लापरवाही की शिकायत
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि मंगलवार को सेवा पुस्तिका संबंधी कार्य शुरू नहीं हुआ तो प्रधान सचिव से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. डीइओ के आदेश का कोई असर नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया. कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. संघ के पदाधिकारी कैंप में कार्य शुरू नहीं होने की सूचना पर पहुंचे थे. जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि संघ के धरना-प्रदर्शन में शामिल मांगपत्र पर कार्रवाई नहीं हुई तो अगले सप्ताह चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस मौके पर विजय कुमार, मायाशंकर कुमार, राजीव कुमार, ओमप्रकाश कुमार, इबरार अहमद, मो मोइम अख्तर, केशव कुमार, शिवशंकर कुमार, श्याम कुमार, ओम करण, मोहन कुमार, अनिल कुमार झा, नवीन कुमार, लखन लाल निषाद, रामजन्म, रंजीत कुमार, विकास मिश्र आदि थे.