Advertisement
पूर्व परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी की चर्चा!
मुजफ्फरपुर: टाॅपर्स घोटाले के आरोपित पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था श्रीवास्तव नाम पर वारंट जारी होने के बाद इसकी आंच बीआरए बिहार विवि तक पहुंच गयी है. 28 जुलाई को उनके घर पर एसआइटी की छापेमारी ने इस बात को और भी पुख्ता कर दिया था कि कहीं न कहीं बेटी […]
मुजफ्फरपुर: टाॅपर्स घोटाले के आरोपित पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था श्रीवास्तव नाम पर वारंट जारी होने के बाद इसकी आंच बीआरए बिहार विवि तक पहुंच गयी है.
28 जुलाई को उनके घर पर एसआइटी की छापेमारी ने इस बात को और भी पुख्ता कर दिया था कि कहीं न कहीं बेटी को टॉप कराने के लिए डॉ पकंज कुमार बच्चा राय के संपर्क में थे. सोमवार की देर शाम सीतामढ़ी में उनकी गिरफ्तारी की चर्चाओं ने बड़ी तेजी से जोर पकड़ा. गिरफ्तारी को लेकर ऐसा शिगूफा उड़ा कि विवि के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इसकी टोह लेने में जुटे रहे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी.
सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छायी रही. विवि से जुड़े एक दो शिक्षकों ने बकायदा इसे अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया कि उन्हें सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है. क्वार्टर नंबर आठ पर अभी भी ताला लटक रहा है. आसपास के लोगों ने बताया कि एसआइटी की छापेमारी से पहले से ही घर पर ताला लगा हुआ है. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने बताया कि विवि को उनके मेडिकल लीव की सूचना दे दी गई है. बताया कि रजिस्ट्री के जरिये उनके छुट्टी की सूचना मिली थी. कहा कि गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी उन्हें नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement