मुजफ्फरपुर : आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश िसंह के घर पर छापेमारी करने गये एसटीएफ जवानों को ग्रामीणों ने कई घंटे तक बंधक बनाये रखा. पहले एसटीएफ के जवानों ने ग्रामीणों पर धौंस दिखाने की कोशिश की और रायफल तान दी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ने एसटीएफ के जवानों को घेर लिया.
एसटीएफ के जवानों को सिविल ड्रेस में देख लोगों ने तरियानी थाना पुलिस को फोन िकया. जब तरियानी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद एसटीएफ के जवानों को मुक्त किया गया. बताया जाता है कि एसटीएफ के जवान रविवार की रात ही नीतेश िसंह के घर छापेमारी करने गये थे.
लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. फिर सोमवार की शाम करीब डेढ़ दर्जन एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे तो वहां पर वृद्धावस्था पेंशन का वितरण हो रहा था. वहां पहुंचते ही जवानों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद पेंशन लेने पहुंचे महिलाओं व पुरुषों के परिजन के अलावे काफी संख्या में गांव के लोग वहां जुट गये. सभी जवानों को उनलोगों ने घेर लिया.
आक्रोशित लोगों के गुस्से को देख एसटीएफ जवानों ने अपने को पुलिस बताया. िफर भी ग्रामीण नहीं माने, उन्हें बंधक बनाये रखा. तब एसटीएफ के जवानों ने तरियानी थाना को फोन किया. सूचना पर पहुंचे तरियानी पुलिस को भी जवानों को मुक्त कराने के िलए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एसटीएफ को ग्रामीणों ने बंधक बनाया
तरियानी थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मुक्त हुए एसटीएफ के जवान
सिविल ड्रेस में गये थे छापेमारी करने
ग्रामीणों के विरोध के बाद एसटीएफ के जवानों ने तान दिये थे रायफल
सोसायटी
विजेताओं को मिला इस होली भर लो झोली का उपहार
प्रभात खबर कार्यालय में उपहार के लिए उमड़ी भीड़ : प्रभात खबर के इस होली भर लो झोली स्कीम के तहत रविवार को लकी ड्रा के विजेताओं को उपहार दिया गया. इस मौके पर जिले भर के सैकड़ों विजेताओं ने प्रभात खबर कार्यालय आकर अपना उपहार प्राप्त किया. सभी लोगों ने लकी ड्रा स्कीम को सराहा व प्रभात खबर के निष्पक्ष खबरों की प्रशंसा की.
इस मौके पर भगवानपुर के शशि भूषण राज को वाटर प्यूरीफायर, मोतीपुर के राजन कुमार को एलइडी, शेखटोली के सादिर इकबाल को मिक्सर ग्राइंडर, सिवाईपट्टी के राकेश कुमार को ननस्टिक, मोतीपुर के मो मुमताज अहमद को नन स्टिक दिया गया.