मुजफ्फरपुर : कालाजार से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग बरसात में मुहिम चलायेगा. बारिश के मौसम में विभाग घर-घर जाकर सिंथेटिक पैराफ्राइड दवा का छिड़काव करेगा. ऐसे में कितने लोगों के घर छिड़काव होगा, इसका आकलन विभाग को भी नहीं है. बारिश के मौसम में दवा छिड़काव के निर्णय से सिर्फ छिड़काव का कोरम ही संभव है.
बारिश व बाढ़ के कारण कई गांवों में तो दवा का छिड़काव भी नहीं हो पायेगा. इसके अलावा जिन घरों में छिड़काव होगा, वहां एक-दो घंटे में बारिश हाे गयी तो छिड़काव करना बेकार हो जायेगा. दवाओं के बारिश में घुल जाने से उसका प्रभाव नहीं रहेगा. बरसात के मौसम में मुख्यालय की ओर से दवा छिड़काव के निर्णय से स्वास्थ्य विभाग पेशोपेश में है.