11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीपीएल कैंपस में स्थानांतरित होगा एसएसबी मुख्यालय

मुजफ्फरपुर:एसएसबी मुख्यालय को तिरहुत शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय से एसएसबी मुख्यालय के स्थानांतरण के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. फिलहाल उसे इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आइडीपीएल) कैंपस में स्थानांतरित किया जायेगा. यहां अधिकारियों के रहने के लिए एक दर्जन से अधिक क्वार्टर चिह्नित किये गये हैं. उसमें अधिकतर फिलहाल क्षतिग्रस्त हैं. जिलाधिकारी […]

मुजफ्फरपुर:एसएसबी मुख्यालय को तिरहुत शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय से एसएसबी मुख्यालय के स्थानांतरण के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. फिलहाल उसे इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आइडीपीएल) कैंपस में स्थानांतरित किया जायेगा. यहां अधिकारियों के रहने के लिए एक दर्जन से अधिक क्वार्टर चिह्नित किये गये हैं. उसमें अधिकतर फिलहाल क्षतिग्रस्त हैं. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने भवन प्रमंडल विभाग को इनकी मरम्मती के लिए एस्टिमेट तैयार करने का निर्देश दिया था. इस आलोक में बीते माह तत्कालीन कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास सिंह ने चिह्नित स्थल का निरीक्षण भी किया था. हालांकि, अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है.

जिला विधि प्रशाखा के वरीय उप समाहर्ता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि उसे डीएम को उपलब्ध कराया जा सके. वहीं बटालियन के जवानों के रहने के लिए भी आइडीपीएल कैंपस में ही अलग से जमीन भी उपलब्ध करायी जायेगी. 27 बटालियन एसएसबी का मुख्यालय फिलहाल झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल से संचालित है.

कॉलेज के प्रतिनिधियों ने इसे हाइकोर्ट में चुनौती दी. उनका तर्क था कि गर्ल्स हॉस्टल में अतिक्रमण के कारण कॉलेज की मान्यता खतरे में पड़ सकती है. मामले की सुनवाई करते हुए बीते 11 अप्रैल को कोर्ट ने जिलाधिकारी एसएसबी मुख्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया था.

इसके लिए जिला प्रशासन को पांच माह की मोहलत दी गयी थी. यह सितंबर में पूरी हो जायेगी. 06 क्वॉय 27 वीं बटालियन एसएसबी मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में स्थानीय पुलिस का सहयोग करती है. झपहां स्थित मुख्यालय में फिलहाल एमओ, अधिकारी व जवान मिला कर करीब दो सौ लोग हैं. एसएसबी के कमांडेंट ने नये जगह पर मुख्यालय खोलने के लिए उनके रहने, शौचालय, बैरक व असलाह (शस्त्र, विस्फोटक, व अन्य सुरक्षा उपकरण) के भंडारण के लिए जिलाधिकारी से जगह मांगी थी.

स्थायी निर्माण को हो रही जमीन की तलाश: जिले में एसएसबी मुख्यालय के स्थायी निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद के निर्देश पर इसके लिए सिकंदरपुर मन में जमीन भी चिह्नित की जा रही है. खुद जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह इसके लिए मन की जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं. हालांकि, जमीन चिह्नित करने, उसके स्थानांतरण व आवश्यक निर्माण कार्य पूरा करने में समय लग सकता है. इसे देखते हुए इसे फिलहाल आइडीपीएल कैंपस में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है.

आइडीपीएल पर आतंकी खतरे की आशंका

खुफिया विभाग ने इस साल की शुरुआत में शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों व स्थल की सुरक्षा पर आतंकी हमले की आशंका जतायी थी. इसमें से एक नाम आइडीपीएल का भी था. यह फिलहाल बंद है, लेकिन इसके परिसर में करोड़ों रुपये की मशीनें हैं. रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एसडीओ पूर्वी को प्रतिष्ठान की जांच कर यथाशीघ्र सिक्यूरिटी ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा था, ताकि वहां सुरक्षा चौकसी बढ़ायी जा सके. प्रशासन का मानना है कि एसएसबी का अस्थायी मुख्यालय खुलने से फिलहाल सुरक्षा पर उठ रहे सवाल भी खत्म हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें