अध्यक्ष अरुण धनुका के नेतृत्व में शिविर के 90 सदस्य जुटे हैं. समिति की ओर से दूसरी, तीसरी व चौथी सोमवारी पर शनिवार की सुबह से रविवार तक शिविर लगाया जायेगा. यहां कांवरियों के लिए भोजन व शिकंजी की व्यवस्था रहेगी. अध्यक्ष अरुण कहते हैं कि पिछले वर्ष प्रत्येक शिविर में औसतन 10 हजार कांविरयों को भोजन व 14 हजार को शिकंजी की सेवा दी गयी थी. इस बार हमलोग बेहतर इंतजाम की तैयारी में है. समिति की ओर से पिछले छब्बीस वर्षों से कांवरियों की सेवा की जा रही है. संस्थापक सदस्यों में शामिल पवन कुमार वर्मा कहते हैं कि हमलोगों ने सेवा की शुरुआत सर्राफा बाजार से की थी. यहां दस वर्षों तक हमलोगों ने शिविर का संचालन किया. इसके बाद 1999 से हमलोगों ने हरसेर में शिविर लगाना शुरू किया. तब से यह क्रम लगातार जारी है. आपसी सहयोग के अलावा अन्य भक्त भी इस कार्य में सहयोग करते हैं, जिससे हमलोगाें का मनोबल बढ़ता है.
Advertisement
सेवा की तैयारी में जुटी बोल बम सेवा समिति
मुजफ्फरपुर:बाबा की आराधना का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भक्ति संगठन भी शिविर की तैयारी में जुट चुकी है. कांवरियों की सेवा के लिए संसाधन जुटाया जा रहा है. सेवा समितियों की तैयारी अंतिम दौर में है. कांवरियों की अधिक संख्या का अनुमान कर प्रत्येक समिति इस बार पिछले वर्ष से बेहतर तैयारी में […]
मुजफ्फरपुर:बाबा की आराधना का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भक्ति संगठन भी शिविर की तैयारी में जुट चुकी है. कांवरियों की सेवा के लिए संसाधन जुटाया जा रहा है. सेवा समितियों की तैयारी अंतिम दौर में है. कांवरियों की अधिक संख्या का अनुमान कर प्रत्येक समिति इस बार पिछले वर्ष से बेहतर तैयारी में जुटी है. गोरौल चौक से डेढ़ किलोमीटर आगे हरसेर पेट्रोल पंप पर बोल बम सेवा समिति की ओर से लगने वाले शिविर की तैयारी भी अंतिम चरण में है.
संचेतन की सदस्य करेंगी महिला कांवरियों की सेवा: संचेतन की सदस्या महिला कांवरियों की सेवा करेंगी. इसके लिए संस्था ने 25 सदस्याओं की सूची गरीबनाथ मंदिर प्रबंधन को दी है. इसके अलावा पुजारी विनय पाठक ने जिला प्रशासन से बीएमपी की महिला आरक्षी को भी प्रतिनियुक्त करने की मांग की है.
कांवरियों के लिए 16 विद्यालयों में रहेगी व्यवस्था: सावन में कांवरियों के लिए शहर व आस-पास के 16 विद्यालयों में विशेष व्यवस्था की जाएगी. शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को चिह्नित कर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया है.
हालांकि अभी विभिन्न संगठनों से भी सलाह ली जा रही है. उनकी सलाह पर और विद्यालयों को भी कांवरियों के विश्राम स्थल के लिए चयनित किया जा सकता है.
डीइओ एसएन कंठ ने बताया कि सोमवार को इस संबंध में प्रशासनिक स्तर से बैठक बुलायी गयी है. अभी विभाग ने 16 विद्यालय चिन्हित किया गया है. आवश्यकता के अनुसार और विद्यालयों को भी कांवरियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये विद्यालय कांवरियों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement