13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी

मुजफ्फरपुर : शिवहर जेल में बंद दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी है. गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में शिकायत मिलने के बाद पीड़ित के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. […]

मुजफ्फरपुर : शिवहर जेल में बंद दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी है. गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में शिकायत मिलने के बाद पीड़ित के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, अरुण सिंह नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट सब्जी मंडी में रहते है. उन्हें पूर्व से शिवहर के तरियानी का रहने वाला संजय राय, मनोज राय, विरंजन राय, उमेश पासवान पांच लाख रंगदारी की मांग कर रहा था. इसके लिए वे तरियानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुके है. उनका कहना है कि उनके एक रिश्तेदार की तीन साल पूर्व नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.

इस मामले में संजय व मनोज जेल में बंद है. इसके बाद भी जेल से इन दोनों ने विरंजन व उमेश के साथ मिल कर उनके मोबाइल पर लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. वही अरुण सिंह का कहना है कि अभी भी दो आरोपित विरंजन राय व उमेश पासवान शिवहर छोड़ कर सिकंदरपुर इलाके में शरण ले रखा है.

यहीं से उससे पैसे की मांग की जा रही है. एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
* बालूघाट के रहने वाले हैं पीड़ित अरुण सिंह
* एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज
* छानबीन में जुटी नगर पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें