14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारियों को माओवादी समझ िभड़े

साहेबगंज में 46 राउंड फायरिंग साहेबगंज : साहेबगंज थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बंगरा घाट पुल के समीप शिकार करने आये लोगों को नक्सली समझ सैप के जवानों ने 31 राउंड गोली चला दी. जवाब में शिकार करने आये लोगों ने भी 15 राउंड गोली फायरिंग की. करीब दस मिनट तक दोनों ओर से हो रही […]

साहेबगंज में 46 राउंड फायरिंग

साहेबगंज : साहेबगंज थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बंगरा घाट पुल के समीप शिकार करने आये लोगों को नक्सली समझ सैप के जवानों ने 31 राउंड गोली चला दी. जवाब में शिकार करने आये लोगों ने भी 15 राउंड गोली फायरिंग की. करीब दस मिनट तक दोनों ओर से हो रही फायरिंग होती रही. सूचना पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संजीव सिंह दल बल के साथ थाने पर पहुंच गये. हालांकि कुछ ही देर में नीलगाय का शिकार करने आये 12 लोगों को हथियार व गोली समेत सैप जवानों ने िहरासत में ले लिया.
हिरासत में लिये आफताब आलम, काबिर अहमद, समसे आलम, मो मुस्तफा, मो सहदुल्ला, हैसल कामरान, साहिद रजा, अबू कैश, नौशाद आलम, यासुद्दीन, शाहनवाज, इस्लाम नरुल हैं. यह सभी पूर्वी चंपारण के रामपुर के रहने वाले बताये गये है. पुलिस इनके पास से दो दोनाली बदूंक, एक राइफल, सौ पीस जिंदा कारतूस, एक बोलोरो, तीन बाइक बरामद की है. देर रात तक पुलिस इसका सत्यापन करने में जुटी थी. देर रात सुबेदार गोरखनाथ के बयान पर सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है.
फायरिंग की आवाज पर चलाने लगे गोली. निर्माणाधीन बंगरा घाट पुल के पास तैनात 18 जवान राउंड पर थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही सैप जवानों को लगा की पुल के बैस कैंप पर नक्सली हमला हो गया. इसके बाद सभी जवान अपने सुबेदार गोरखनाथ को फायरिंग की सूचना देकर मोरचा ले लिया और फायरिंग शुरू कर दी. सैप जवानों की फायरिंग करने के बाद दूसरी ओर से भी फायरिंग शुरू हो गयी. राणा ब्रजेश नक्सली की सूचना पर अपने दल बल के साथ साहेबगंज थाना पहुंच गये.
हिरासत में लिये सभी 12 लोगों ने बताया कि वह नीलगाय का शिकार करने के लिए पहुंचे थे. वह नीलगाय पर ही फायरिंग किये थे, लेकिन दूसरी ओर से गोली चलने पर उन्हें लगा कि कोई उन पर हमला कर दिया है. जिसे लेकर वे लोग भी जवाबी फायरिंग करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें