मुजफ्फरपुर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में डायन का आरोप लगा कर सुशीला देवी की पिटाई मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सुशीला ने बयान में बताया है कि राम जतन राय, राम करण राय, हंस लाल राय व फूल बाबू राय गुरुवार की रात 8 बजे के करीब उसके आंगन में घुस गये. उस समय वह अपने दोनों पुत्र दुखरन राय व बिजली के साथ खाना खा रही थी, तभी ये सब गाली-गलौज करते हुए डायन का आरोप लगाते हुए उसकी जम कर पिटाई कर दी.
मुझे बचाने के क्रम में दोनों भाई भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. आनन-फानन उन लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. यहीं नहीं, चारों आरोपित ने मुझे साड़ी खोल कर पूरे गांव में घुमाने की धमकी दी.