चुनाव पर्यवेक्षक सज्जन कुमार गिंदोरिया ने हंगामे को देखते हुए मतदान बंद करा दिया. पक्ष में मतदान कराने को लेकर हुआ हंगामा करीब पौन घंटे तक जारी रहा. इस बीच वरीय सदस्य एक दूसरे को समझाते रहे. लेकिन कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं था. हालांकि पौन घंटे के बाद मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य नामांकित सदस्याें को वहां से हटाने में कामयाब हुए. इसके बाद चुनाव कार्य शुरू हुआ.
Advertisement
हंगामे के बीच हुआ श्री राणी सती मंदिर का चुनाव
मुजफ्फरपुर: श्री राणी सती मंदिर के आजीवन व कार्यसमिति के लिए रविवार को हुआ चुनाव हंगामेदार रहा. यहां आजीवन के लिए चार व साधारण वर्ग के लिए 11 सदस्यों का चुनाव किया जाना था. लेकिन दोनों श्रेणी में नामांकित सदस्यों की संख्या करीब 45 थी. साधारण सभा के बाद जैसे ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई […]
मुजफ्फरपुर: श्री राणी सती मंदिर के आजीवन व कार्यसमिति के लिए रविवार को हुआ चुनाव हंगामेदार रहा. यहां आजीवन के लिए चार व साधारण वर्ग के लिए 11 सदस्यों का चुनाव किया जाना था. लेकिन दोनों श्रेणी में नामांकित सदस्यों की संख्या करीब 45 थी. साधारण सभा के बाद जैसे ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई कई नामांकित सदस्य अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगाें को प्रेरित करने लगे. इसको लेकर दो गुट आपस में ही भिड़ गये.
आजीवन व साधारण वर्ग में इनका हुआ चुनाव. श्रीराणी सती मंदिर के आजीवन वर्ग से राजेश तुलस्यान, हरीश जिंदल, अरुण धानुका व राम गोपाल जालान, साधारण वर्ग से विमल सर्राफ, मनेाज कुमार पोद्दार, रतनलाल तुलस्यान, कैलाश प्रसाद ढंढारिया, प्रभात बंका, समीर तुलस्यान, अजय गोयनका, प्रदीप बंका, राज कुमार डालमिया, संतोष जालान व अरुण कुमार पोद्दार का चुनाव किया गया.
400 लोगाें ने सदस्याें के समर्थन में दिया मत. श्री राणी सती मंदिर के आजीवन व साधारण वर्ग के सदस्याें के लिए 400 सदस्यों ने अपना मत गिराया. इसके बाद वोटों की गिनती कर विजयी सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी.इससे पूर्व ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम भिमसेरिया, श्रीराम बंका व मोतीलाल छापड़िया ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने सदस्यों से व्यक्तिगत स्वार्थ से हट कर समाज हित में काम करने की बात कही. उन्होंने सदस्यों से मिल जुल कर विकास करने की बात कही.सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, मंदिर के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद ढंढारिया व प्रबंध समिति सदस्य अरुण कुमार धानुका ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. संचालन हरीश जिंदल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement