13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में फैला डायरिया

कुढ़नी: रजला विशुनपुर मंगल गांव में डायरिया से करीब छह दर्जन लोग आक्रांत हैं. पीड़ितों में सभी उम्र वर्ग के हैं. तबीयत बिगड़ने में दो दर्जन मरीजों को बुधवार को एंबुलेंस से पीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि गांव में तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप […]

कुढ़नी: रजला विशुनपुर मंगल गांव में डायरिया से करीब छह दर्जन लोग आक्रांत हैं. पीड़ितों में सभी उम्र वर्ग के हैं. तबीयत बिगड़ने में दो दर्जन मरीजों को बुधवार को एंबुलेंस से पीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि गांव में तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप है. पीड़ितों के मुताबिक पहले सिर दर्द होता है. उसके बाद बुखार व तेज पेट दर्द. फिर उलटी व दस्त होने लगती है. समाजसेवी राजकिशोर महतो ने पीड़ितों को दो एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में विशाल (11), रामइश्वर महतो (35), शिवकुमारी देवी (50), अजय महतो (40), अंशु कुमार (10), मोनी कुमारी (छह), प्रीतम राज(छह), देवमणि देवी (60), रौशन(12), रोहित (13), बबिता (15), सरिता (10), शबनम खातून (10), आरती (16), सैयदा खातून (50) व संगीता देवी (50) आदि का इलाज चल रहा है. डॉ दीपक श्रीवास्तव मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
डॉ दीपक ने बताया कि तेज गरमी व उमस के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. बच्चे को धूप से बचाना चाहिए. अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. घर की साफ-सफाई रखें. खुले में शौच न करें. डायरिया का लक्षण पाये जाने पर ओअारएस का घोल पिलायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें