सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजस कुमार ने मूर्ति को थाना पर लाया. मंदिर समिति के लोगो ने पुष्टि की कि बरामद मूर्तियां वहीं हैं. जिसकी चोरी हुई थी. एसडीपीओ एमके आनंद ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण पकड़े जाने के भय से चोरों ने मूर्तियों को फेंक दिया है. उन्होंने कहा कि चोरों की शिनाख्त कर ली गयी हैं. चोरी का साक्ष्य जुटाया जा रहा हैं.
चोरों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले भी जिन मूर्तियों की चोरी हुई है. उन सभी मूर्तियों की खोज खबर ली जा रही हैं. चोरी की पुख्ता सबूत के साथ सभी चोरों को हर हाल में दबोचा जायेगा. उन्होंने कहा कि बरामद मूर्तियों की जांच पुरातत्व विभाग से करायी जायेगी. इसके बाद एंटीक आर्ट एंड ट्रिजर एक्ट 1952 के तहत धारा जोड़ा जायेगा. जानकारी हो कि मूर्तियां चोरी होने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था. खोजी कुत्तों की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की थी. इंस्पेक्टर व पुलिस अधिकारियों ने मूर्ति बरामद करने का भरोसा दिलाया था. इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया था.