अभियान इसी माह से शुरू होगा. एस्सेल के बिजनेस हेड रमणीक टेंग ने डीएम को पत्र लिख कर विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधाओं का जिक्र करते हुए उसे दूर करने की मांग की थी. दरअसल, शहर से लेकर गांव तक अवैध कॉलाेनियों, होटल, ढ़ाबा, सब्जी मंडी व आवासों में बिना कनेक्शन लिये ही बिजली की सुविधा ले रखी है. इस तरह के कनेक्शन के लिए लोग अवैध लाइनमैन की मदद लेते हैं, जिससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.
Advertisement
बिजली चोरी रोकने को चलेगा अभियान
मुजफ्फरपुर: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी करने व अवैध रूप से हाइटेंशन तार के नीचे घर बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा. यही नहीं अवैध रूप से लाइनमैन का काम करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष […]
मुजफ्फरपुर: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी करने व अवैध रूप से हाइटेंशन तार के नीचे घर बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा. यही नहीं अवैध रूप से लाइनमैन का काम करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी सौंपी है.
अखाड़ाघाट व सरैयागंज टावर चौक पर पिछले दिनों हुई घटना इसका उदाहरण है. बिजनेस हेड ने बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं का एक अहम कारण लोगों में जागरूकता का अभाव बताया है. उनका कहना है कि लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि हाइटेंशन व लो टेंशन तार व सब स्टेशन से उन्हें दूर रहना चाहिए. उन्होंने प्रशासन को इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया है.
निगम की स्ट्रीट लाइट से भी खतरा. एस्सेल के बिजनेस हेड श्री टेंग ने शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट लाइन में कम विद्युत आपूर्ति के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि निगम ने बिना कंपनी को सूचना दिये बिजली के सर्विस पोल पर एलइडी लाइट स्टॉल कर दिया है. यह आम लोगों के लिए भी खतरनाक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement